कपास मंडी में लगी सब्जी मंडी, फल विक्रेता नहीं पहुंचे, सब्जी वाले बोले- आदेश नहीं माने तो वे भी नहीं लगाएंगे दुकानें

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा रानियां रोड पर लगने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:27 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:27 AM (IST)
कपास मंडी में लगी सब्जी मंडी, फल विक्रेता नहीं पहुंचे, सब्जी वाले बोले- आदेश नहीं माने तो वे भी नहीं लगाएंगे दुकानें
कपास मंडी में लगी सब्जी मंडी, फल विक्रेता नहीं पहुंचे, सब्जी वाले बोले- आदेश नहीं माने तो वे भी नहीं लगाएंगे दुकानें

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा रानियां रोड पर लगने वाली फल सब्जी मंडी को डबवाली रोड स्थित कपास मंडी में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए थे। सोमवार को सब्जी मंडी को वहां शिफ्ट हो गई लेकिन फल मंडी आम दिनों की भांति रानियां रोड पर ही लगी। सब्जी विक्रेताओं ने साफ किया कि अगर फल विक्रेताओं ने प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं की तो वे भी यहां दुकानें नहीं लगाएंगे और रानियां रोड पर ही मंडी लगाएंगे। उधर मार्केट कमेटी ने आदेशों की पालना न करने पर रानियां रोड स्थित मंडी के चार फल विक्रेताओं को नोटिस दिये गए है। सब्जी विक्रेताओं ने भी कहा है कि अगर फल विक्रेता कपास मंडी में नहीं आएंगे तो वे भी अपनी दुकानें रानियां रोड पर ही लगा लेंगे। उधर मार्केट कमेटी की और से आदेशों की पालना न करने और कपास मंडी में दुकानें शिफ्ट न करने पर चार फल विक्रेता व्यापारियों को नोटिस जारी किए है। फल विक्रेताओं ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वे दो दिनों में मंडी को कपास मंडी में शिफ्ट कर लेंगे। ---------------- पहले दिन मंडी में अनेक अनियमितताएं देखने को मिली। मार्केट कमेटी द्वारा मंडी में प्रवेश के लिए एक ही गेट से एंट्री दी जा रही थी तथा वहां भी पुलिस जवान तैनात दिखाई दिये परंतु पहला दिन होने के कारण व्यापारियों की बिना पास के ही एंट्री हुई। मंडी में अधिकतर लोग मास्क लगाए नजर आए परंतु शारीरिक दूरी के नियमों की पालना नहीं होती दिखाई दी। सोमवार सुबह मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया ने भी मंडी का निरीक्षण किया और व्यापारियों से नियमों की पालना करने का आह्वान किया। मंडी में आने वाले व्यापारी अपने वाहन मंडी के अंदर ही लेकर आ रहे थे। वहीं बड़ी संख्या में ऑटो व थ्री व्हीलर चालक भी सवारियां उठाने के चक्कर में मंडी में घुसे हुए दिखाई दिये। तरबूज, खरबूजा इत्यादि बेचने पहुंचे व्यापारियों के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ नजर आई। ------ बीते वर्ष भी शिफ्ट हुई थी मंडी कोविड के चलते बीते वर्ष भी रानियां रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट कर कपास मंडी में लगाया गया था। बीते वर्ष सब्जी मंडी को कई जगह शिफ्ट किया गया था। पहले मंडी को अनाजमंडी में लगाया गया था। बाद में कपास मंडी में और अंत में रानियां रोड पर विधायक गोपाल कांडा के स्कूल के ग्राउंड में भी सब्जी मंडी लगाई गई थी। -------- कपास मंडी में फल मंडी शिफ्ट न करने पर चार आढ़तियों को नोटिस दिया है साथ ही उनके खिलाफ उपायुक्त को शिकायत दी है। फल विक्रेताओं ने मंडी में शिफ्ट होने के लिए दो दिन का समय मांगा है। - विकास सेतिया, सचिव मार्केट कमेटी

chat bot
आपका साथी