नशे के खिलाफ चलाए अभियान में सहयोग करें ग्रामीण : भूपेंद्र सिंह

नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:09 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:09 AM (IST)
नशे के खिलाफ चलाए अभियान में सहयोग करें ग्रामीण : भूपेंद्र सिंह
नशे के खिलाफ चलाए अभियान में सहयोग करें ग्रामीण : भूपेंद्र सिंह

जागरण संवाददाता, सिरसा : नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने थाना शहर डबवाली क्षेत्र के गांव डबवाली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे ।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की सौ फीसद सफलता के लिए जनता का सहयोग जरूरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना बेखौफ होकर दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें। नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए सचेत करें। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने गांव में भाईचारा मजबूत करने तथा आपसी झगड़े व मनमुटाव को पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें । इस अवसर पर उनके साथ डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल, शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलेराम उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी