ग्रामीण प्रगति स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम

ग्रामीण प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुर्टवाला का दसवीं कक्षा का पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:12 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:12 AM (IST)
ग्रामीण प्रगति स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम
ग्रामीण प्रगति स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम

जागरण संवाददाता, सिरसा : ग्रामीण प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुर्टवाला का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। छात्रा आरजू व दिशा ने 478 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। सोनिका ने 476 व तनिशा ने 472 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक लालचंद धायल ने बताया कि 22 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया है। स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर प्रबंधक लालचंद धायल व प्रधानाचार्या रमना देवी धायल ने खुशी जताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 96.4 फीसद अंक हासिल कर वनिता रही स्कूल में टॉप

सिरसा। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में फूलकां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। वनिता ने 482 अंक हासिल किए हैं। सुखप्रीत ने 92.6 फीसद, रमनदीप ने 88 फीसद व ज्योति ने 85.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। छात्राओं की इस उपलब्धि से खुश मुख्याध्यापक प्रदीप मदान ने स्कूल स्टाफ को इसकी बधाई दी है। वहीं सरपंच मनजीत व ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रियंका राठी ने भी बधाई देते हुए इसका श्रेय अध्यापकों की लगन एवं मेहनत को दिया है। स्कूल के प्रेस प्रवक्ता धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि विद्यालय के 34 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 28 मेरिट में आए हैं।

chat bot
आपका साथी