रूट मिस निजी बसों की आरटीए को आज भेजी जाएगी रिपोर्ट

रक्षा बंधन के दिन निजी बस संचालकों ने मनमानी करते हुए रूट मिस कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 09:51 PM (IST)
रूट मिस निजी बसों की आरटीए को आज भेजी जाएगी रिपोर्ट
रूट मिस निजी बसों की आरटीए को आज भेजी जाएगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, सिरसा : रक्षा बंधन के दिन निजी बस संचालकों ने मनमानी करते हुए रूट मिस कर दिए थे। रोडवेज विभाग द्वारा रूट मिस निजी बसों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विभाग द्वारा मंगलवार को रिपोर्ट आरटीए हीरा सिंह को भेजी जाएगी। जिससे मनमानी करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जा सके। रोडवेज व निजी बसों में रक्षा बंधन पर्व को लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक बसों में मुफ्त यात्रा की हुई थी। इस दौरान निजी बस संचालकों ने 18 रूट मिस कर दिए। जिससे बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। रोडवेज विभाग ने निजी बस व रोडवेज बसें चलाकर यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया।

----

इन रूट पर बसें की मिस

रक्षा बंधन को लेकर सिरसा से चलने वाली निजी बसों ने रूट मिस कर दिए गये। जिसमें सबसे ज्यादा मिस रूट सिरसा से डबवाली, रानियां, बणी व ऐलनाबाद के बीच चलने वाली निजी बसों ने रूट मिस किए।

--

जिन निजी बसों ने जानबूझकर रूट मिस किए थे उनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मंगलवार को बसों की रिपोर्ट आरटीए को भेजी जाएगी। जिससे निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

- खूबराम कौशल, जीएम, रोडवेज विभाग सिरसा।

chat bot
आपका साथी