ट्रांसफर आर्डर रद करने को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

सिरसा डिपो की तालमेल कमेटी ने कर्मशाला के गेट पर प्राइवेट ट्रां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST)
ट्रांसफर आर्डर रद करने को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
ट्रांसफर आर्डर रद करने को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा डिपो की तालमेल कमेटी ने कर्मशाला के गेट पर प्राइवेट ट्रांसपोर्ट व महाप्रबंधक के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। बाद में प्रदर्शनकारी रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी सिरसा के भीम सिंह चक्का, मदनलाल खोथ, चमनलाल स्वामी, सुरजीत कुमार अरोड़ा, पृथ्वी सिंह चाहर उपस्थित रहे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्राइवेट ट्रांसपोर्ट बस वाले रोडवेज कर्मचारियों के चालक व परिचालक को धमकियां देते हैं कि आपका ट्रांसफर करवा देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वे कर्मचारियों से मारपीट करते है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर रामकुमार इंस्पेक्टर का तबादला सिरसा से कैथल करवा दिया था। परिचालक सुरेंद्र को सिरसा से डबवाली भेज दिया था। तालमेल कमेटी सिरसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार सुबह तक ऑर्डर रद नहीं किए तो कर्मचारी दस से बारह बजे तक काम छोड़कर आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी