सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, पर अस्पताल में संसाधन कम

सिरसा में कोरोना के मामले अब बहुत अधिक बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय भी नए हालातों को लेकर समीक्षा कर रहा है। प्रशासनिक अधिकारी संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अपनी रणनीति बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:30 AM (IST)
सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, पर अस्पताल में संसाधन कम
सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, पर अस्पताल में संसाधन कम

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना के मामले अब बहुत अधिक बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय भी नए हालातों को लेकर समीक्षा कर रहा है। प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अपनी रणनीति बना रहे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पहलू संसाधनों की कमी को दूर करना है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार तक और अधिक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होने के प्रति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आश्वस्त है लेकिन फिलहाल काम चलाउ स्थिति ही कह सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास 750 पीपीटी किट हैं, ट्रिपल लेयर मास्क दो हजार हैं, एन-95 मास्क 200 हैं और गलब्ज दो हजार स्टॉक में हैं। 17 दिनों से जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे हालात में अब और अधिक उपकरणों की आवश्यकता आन पड़ी है।

कोविड मरीजों के लिए 21 एंबुलेंस लगाई गई

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एंबुलेंस की संख्या बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध एंबुलेंस 21 व उससे संबंधित अमला कोविड कार्य में लगा दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के दूसरे स्टाफ की ड्यूटी भी कोविड में लगाई जा रही हैं।

डबवाली में डिजिटल एक्स-रे न सिटी स्कैन उपलब्ध

अस्पताल में कार्यरत हैं 22 चिकित्सा अधिकारी, दो कोविड संक्रमित, सात डेपूटेशन पर सिरसा में हैं कार्यरत

डबवाली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिक अस्पताल में कोविड वार्ड बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपातकालीन वार्ड को कोविड वार्ड में बदलकर 30 बेड स्थापित करने पर विचार हुआ है। शहर में 81 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 124 है। संसाधनों की बात करें तो महज अस्पताल में एक वेंटिलेटर है। अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे के साथ-साथ सिटी स्कैन की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार शुरू करने से पूर्व डिजिटल एक्स-रे तथा सिटी स्कैन करना बेहद जरूरी है।

अस्पताल में 22 मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति है। डॉ. मोहित, डॉ. विपुल, डॉ. राजदीप, डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. हरसिमरण, डॉ. मनोज मंगला तथा चेस्ट टीबी विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार को कोविड डयूटी के लिए डेपूटेशन सिरसा तैनात कर रखा है। इसके अलावा डॉ. टीआर मित्तल, निशा गोयल, डॉ. हनीदीप तथा डॉ. विकास बांसल छुट्टी पर चल रहे हैं। जबकि डॉ. गगनदीप के पास शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चार्ज है। इसके अतिरिक्त डॉ. शैफाली तथा डॉ. मीना जिदल कोरोना पॉजिटिव हैं। डबवाली में आउटसोर्सिंग 27 कर्मियों को सिरसा तथा अन्य जगहों पर नियुक्ति दी गई है। वहीं स्टॉफ नर्स की संख्या महज सात है।

फ्रेम में जाने से बचें, मास्क पहनें

जिले में कुल मौत : 127

शनिवार को मौत : 01 इस प्रकार है कोरोना मीटर

शनिवार को संक्रमित : 231

कुल संक्रमित : 9978

शनिवार को स्वस्थ : 82

कुल स्वस्थ : 8771

कुल एक्टिव : 1080

रिकवरी रेट : 87.90 वैक्सीनेशन अपडेट :

कुल वैक्सीनेशन : 155016

शनिवार को वैक्सीनेशन : 3377 पहली डोज : 133333

दूसरी डोज : 21683

chat bot
आपका साथी