पीटीआइ ने पेपर का बहिष्कार करने का दिया शपथपत्र

नौकरी से निकाले गए जिले के 84 पीटीआइ ने सरकार द्वारा लिए जा रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:16 AM (IST)
पीटीआइ ने पेपर का बहिष्कार करने का दिया शपथपत्र
पीटीआइ ने पेपर का बहिष्कार करने का दिया शपथपत्र

जागरण संवाददाता, सिरसा : नौकरी से निकाले गए जिले के 84 पीटीआइ ने सरकार द्वारा लिए जा रहे पेपर का बहिष्कार किया है। पेपर का बहिष्कार करते हुए पीटीआइ ने शपथ पत्र भी दिया है कि वे बहिष्कार कर रहे है। इसी संबंध में पीटीआइ 14 अगस्त को गिरफ्तारियां भी देंगे। मंगलवार को पीटीआइ का धरना 58 दिन में पहुंच गया। क्रमिक अनशन पर सुखविद्र कौर, शर्मिला रानी, गगन कुमार, राजेंद्र कुमार व अरविद कुमार रहे। प्रदर्शन की अध्यक्षता एसोसिएशन प्रधान कुलवंत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीटीआइ का पेपर लिया जा रहा है। जिसका सभी पीटीआइ विरोध कर रहे है। विरोध स्वरूप पीटीआइ ने पेपर का बहिष्कार करते हुए एफिडेविट जारी किया है। जोकि संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। इसके लिए 14 अगस्त को सभी कर्मचारी अपनी गिरफ्तारियां देंगे। अगर इसके बाद भी सरकार पीटीआइ का पेपर रद् नहीं करती तो विरोध प्रदर्शन को तेज किया जायेगा। इसके लिए अब ग्रामीणों के साथ संपर्क कर सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश सिंह, विनोद कुमार, बलविद्र सिंह, सुबे सिंह, राजेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी