डबवाली को जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग ने फिर मांगा रिकार्ड

प्रदेश सरकार ने उपमंडल डबवाली के लिए रिपोर्ट मांगी है। कालांवाली उपमंडल को नए जिले में शामिल करके सिरे चढ़ाने का प्रयास नजर आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:33 PM (IST)
डबवाली को जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग ने फिर मांगा रिकार्ड
डबवाली को जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग ने फिर मांगा रिकार्ड

डीडी गोयल, डबवाली

प्रदेश सरकार ने उपमंडल डबवाली के लिए रिपोर्ट मांगी है। कालांवाली उपमंडल को नए जिले में शामिल करके सिरे चढ़ाने का प्रयास नजर आ रहा है। सरकार को फिजिबलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। लेकिन सिरसा जिला प्रशासन फिजिबलिटी के लिए अभी आंकड़े उपलब्ध नहीं करवा पाया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रीटा खन्ना ने तीन बार उपायुक्त सिरसा की मार्फत मानदंडों का ब्यौरा मांगा है। संबंधित विभाग ने जिलाधिकारी से गांव, उपमंडल, तहसील या सब तहसील के साथ-साथ जनसंख्या तथा क्षेत्रफल का ब्यौरा मांगा है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 फरवरी 2021 को सिरसा उपायुक्त को स्मरण पत्र-1, क्रमांक 527-एआरआइसी-03-2020/1386 जारी किया है। जिसके अनुसार फिजिबलिटी रिपोर्ट के लिए 2 दिसंबर 2020 तथा 6 जनवरी 2021 को ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर आंकड़े मांगे गए थे। जिला बनने के लिए जरूरी शर्ते

गांव 125-200

उपमंडल 1 से 2

तहसील/सब तहसील 1 से 3

जनसंख्या 4 लाख या अधिक

क्षेत्र 80 हजार या अधिक (हेक्टेयर) डबवाली और कालांवाली की वर्तमान स्थिति

गांव 117

डबवाली (51), कालांवाली (66)

उपमंडल 2 (डबवाली, कालांवाली)

तहसील/सब तहसील 3

(तहसील डबवाली, कालांवाली, सब तहसील गोरीवाला)

जनसंख्या 4 लाख से ज्यादा ()

क्षेत्र 81 हजार हेक्टेयर से अधिक

(अकेले डबवाली का) 2011 में हुई जनगणना के आंकड़े

वर्ष 2011 में हुई जनगणना की बात करें तो डबवाली की कुल जनसंख्या 2 लाख 69 हजार 929 थी। जिसमें ग्रामीण आंचल की जनसंख्या 217056, शहरी क्षेत्र की जनसंख्या 52873 थी। जबकि कालांवाली के शहरी क्षेत्र की जनसंख्या महज 22 हजार 95 थी। अब तो कालांवाली उपमंडल है। करीब 66 गांव शामिल हैं। कालांवाली तहसील में रोडी, ओढ़ां जैसे गांव हैं। अकेले रोडी की जनसंख्या कालांवाली शहर के करीब है। सभी गांवों की जनसंख्या को जोड़ा जाए तो डबवाली तथा कालांवाली की जनसंख्या का आंकड़ा 4 लाख को पार कर जाता है। यहां तक क्षेत्रफल की बात आती है तो अकेले डबवाली का रकबा ही 81198 हेक्टेयर है। 91.33 फीसद हिस्से में खेती होती है। मैंने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

डबवाली को पूर्ण जिला या फिर पुलिस जिला बनाने का मुद्दा मैंने विधानसभा में उठाया था। अच्छी बात है कि सरकार फिजिबलिटी चेक करवा रही है। अधिकारियों को बिना देरी आंकड़े उपलब्ध करवाने चाहिए, ताकि सरकार आगामी कार्रवाई शुरू कर सकें।

-अमित सिहाग, विधायक, हलका डबवाली

chat bot
आपका साथी