आज आएगी स्कूलों से लिए गए कोविड सैंपलों की रिपोर्ट, विभागीय टीमें ले रही हैं सैंपल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों टीचिग व नान टीचिग स्टाफ क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:50 PM (IST)
आज आएगी स्कूलों से लिए गए कोविड सैंपलों की रिपोर्ट, विभागीय टीमें ले रही हैं सैंपल
आज आएगी स्कूलों से लिए गए कोविड सैंपलों की रिपोर्ट, विभागीय टीमें ले रही हैं सैंपल

जागरण संवाददाता, सिरसा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों, टीचिग व नान टीचिग स्टाफ की कोविड जांच के लिए सैंपलिग शुरू कर दी है। बुधवार को सैंपलों की रिपोर्ट आएगी। सोमवार को 1554 लोगों के सैंपल लिए गए है। विभाग ने स्कूल खुलने के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में सैंपलिग शुरू कर दी है। इसके लिए 18 टीमें गठित की गई है जो स्कूलों में विद्यार्थियों, अध्यापकों व नान टीचिग स्टाफ के सैंपल लेगी। हालांकि सोमवार को संक्रमण का कोई केस नहीं आया। जिले में वर्तमान में तीन एक्टिव केस रहे हैं। रिकवरी रेट 98.25 फीसद तक पहुंच गया है। जिले में अब तक चार लाख 37 हजार 622 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। अब तक 29247 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 28734 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में संक्रमण के कारण अब तक 508 लोगों की मौत हुई है।

--------

जिले में 45.52 फीसद को लगी पहली डोज

वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 10297 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। पिछले दो दिनों में जिले में करीब 23 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मंगलवार को 7343 को पहली व 2954 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक चार लाख 80 हजार 532 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें से 378871 ने पहली डोज लगवा ली है जबकि एक लाख 1661 ने दूसरी डोज लगवा ली है। जिले में शहरी क्षेत्र में 242197 लोगों में से 145498 लोगों को वैक्सीन लगाने काटारगेट रखा गया है। अब तक इनमें से 96464 लोग पहली डज्ञेज लगवा चुके हैं जबकि 33958 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। जिले में शहरी क्षेत्र में 66.30 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 23.34 फीसद लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। ग्रामीण आंचल में 11 लाख से अधिक आबादी में से 686763 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इनमें से 282407 ने पहली डोज तथा 67703 ने दूसरी डोज लगवा ली है। ग्रामीण क्षेत्र में 41.12 फीसद ने पहली और 9.86 फीसद ने दूसरी डोज लगवा ली है। जिले में कुल आबादी 13 लाख 42 हजार 396 में से 832261 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का टारगेट है। इनमें से अब तक 3,78871 लोग पहली तथा 101661 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। जिले की टारगेट आबादी में से 45.52 फीसद लोग पहली डोज व 12.22 फीसद दोनों डोज लगवा चुके हैं।

---------

जिले में स्कूल खुलने के पश्चात कोविड जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्कूलों में कोविड नियमों की अनुपालना के निर्देश दिये गए हैं। मंगलवार को भी स्कूलों से सैंपल लिए गए हैं।

- डा. बुधराम, डिप्टी सिविल सर्जन सिरसा।

chat bot
आपका साथी