मुंह पर मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल रखकर की सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रदर्शित किए जाने वाले सांस्कृतिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:01 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:01 AM (IST)
मुंह पर मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल रखकर की सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल
मुंह पर मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल रखकर की सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रदर्शित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरत रहे हैं। तैयारियों मे जुटे पुलिस जवान, छात्र छात्राएं मुंह पर मास्क लगाकर व निश्चित शारीरिक दूरी के नियमों की पालना कर रहे हैं। वीरवार को एसडीएम जयवीर यादव व नगराधीश गौरव गुप्ता ने की देखरेख में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल हुई। नगराधीश ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यवान, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, एपीसी शशि सचदेवा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लो, डीपी सुभाष, प्रेम कंबोज, विक्रम कुमार, नवप्रीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

----------

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी कड़ी में वीरवार को स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल समय अवधि अनुसार आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एक्शन सांग, कॉरियोग्राफी, गिद्दा, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, भंगड़ा, देशभक्ति सांग, राष्ट्रीय गान की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर पीटी शो, परेड की रिहर्सल भी की गई। उन्होंने स्कूल इंचार्जों से कहा कि वे 26 जनवरी के लिए और अधिक तैयारियां करें तथा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां समयबद्घ अवधि में सम्पन्न करवाएं।

chat bot
आपका साथी