मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ लेने के लिए 25 तक करवाएं पंजीकरण

सरकार द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत खरीफ-2021 में ध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:46 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:46 AM (IST)
मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ लेने के लिए 25 तक करवाएं पंजीकरण
मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ लेने के लिए 25 तक करवाएं पंजीकरण

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकार द्वारा मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत खरीफ-2021 में धान की बिजाई का क्षेत्रफल कम करने, गिरते भू-जल स्तर को बचाने के लिए जिला सिरसा में 27550 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के अनुसार जो किसान धान फसल की बजाय वैकल्पिक फसल जैसे मक्का, कपास, अरहर, मूंग, ग्वार, तिल, मूंगफली, मोठ, उड़द, सोयाबीन व चारा तथा प्याज की फसल की कास्त करेगा, उसे सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 25 जून तक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं। इस योजना में बाजरा की फसल बिजाई पर कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिस किसान ने पिछले वर्ष खरीफ 2020 में धान बोया था लेकिन इस वर्ष खरीफ में किला खाली छोड़ता है तो वह भी इस स्कीम के लाभ का हकदार माना जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी। इसके साथ किसान द्वारा बिजाई की गई वैकल्पिक फसल जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित की जाती है, जिसकी फसल बीमा राशि किसान की बजाय प्रोत्साहन राशि में से सरकार द्वारा बीमा कर दिया जाएगा। स्कीम के अनुसार वैकल्पिक फसलों की सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सौ फीसद खरीद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी