कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

कालांवाली में रेलवे फाटक के पास पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर शनिवार सुबह रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:20 AM (IST)
कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

संवाद सहयोगी, कालांवाली: कालांवाली में रेलवे फाटक के पास पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर शनिवार सुबह रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार रामनिवास, थाना प्रभारी राजाराम व पूर्व विधायक बलकौर सिंह मौके पर पहुंचे। सुबह छह बजे लगी आग

कालांवाली के अडवाणी कलेक्शन हाउस में सुबह के समय शॉर्ट सर्किट से शनिवार सुबह करीब छह बजे अचानक आग लग गई। दुकान की दूसरी साइड में शराब ठेके के कारिदे ने दीवार से धुआं निकलते देखा। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी दी। वहीं दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। कालांवाली से दमकल की दो गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग तेजी से फैलने लगी। इस पर डबवाली व सिरसा से एक-एक दमकल गाड़ी को भी बुलाया गया। इसके बाद चारों गाड़ियों ने आग पर करीब साढ़े तीन घंटे बाद काबू पाया। तीन साल पहले किया था कार्य शुरू

कालांवाली निवासी मक्खन लाल व अशोक कुमार ने तीन साल पहले ही कार्य शुरू किया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते दुकान बंद थी। वह सुबह के समय घर पर थे। आग लगने की आसपास के दुकानदारों ने मोबाइल पर सूचना दी गई। आग लगने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदारों में मचा हड़कंप

कपड़े की दुकान में आग लगने से आसपास भी धुआं फैलने लगा। इससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार पूरी तरह से भयभीत दिखे। समीप लगते दुकानदार ने अपने कपड़े की दुकान लोगों की सहायता से खाली कर दी।

chat bot
आपका साथी