रानियां माधोसिघाना हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, बाधित हुई बिजली आपूर्ति

रानियां माधोसिघाना 132 केवीए लाइन में रविवार दोपहर को तेज हवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:33 AM (IST)
रानियां माधोसिघाना हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, बाधित हुई बिजली आपूर्ति
रानियां माधोसिघाना हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, बाधित हुई बिजली आपूर्ति

जागरण संवाददाता, सिरसा : रानियां माधोसिघाना 132 केवीए लाइन में रविवार दोपहर को तेज हवाओं के कारण स्पार्किंग हुई और जंपर उड़ गया। इससे दोपहर बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस लाइन से जुड़े बिजलीघरों की आपूर्ति भी बंद हो गई। इसके साथ ही क्षेत्र के करीब 50 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं व बूंदाबांदी के बीच रानियां माधोसिघाना की 132 केवीए लाइन में फाल्ट आ गया। धमाके के कारण सिरसा शहर के मेलाग्राउंड, गांव बेगू, माधोसिघाना स्थित 220 केवीए बिजली घर, शहीदांवाली का 33केवीए बिजलीघर, ढाणी काहन सिंह, मल्लेकां इत्यादि बिजलीघरों की भी आपूर्ति ठप हो गई। इन बिजलीघरों से जुड़े करीब 50 गांवों में बिजली सप्लाई रूक गई। रानियां के 220केवीए बिजलीघर के एसएसइ विकास कुमार ने बताया कि दोपहर तीन बजे रानियां माधोसिघाना लाइन में तेज हवाएं चलने के कारण फाल्ट आ गया, जिसे दुरुस्त करने में कर्मचारी लगे हुए है।

----------------

मरम्मत कार्य के लिए बंद रहे बिजली

सिरसा : शहरी उपमण्डल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सिरसा के अन्तर्गत आने वाली जगदम्बे पेपर मिल, भारत नगर, शिव नगर, कंगनपुर रोड, मेला ग्राऊंड, बेगू रोड, पटेल बस्ती, सतनाम सिंह चौंक, डेरा सच्चा सौदा कालोनी, प्रीत नगर, परमार्थ कालोनी, कलयाण नगर, सावन पुरा ढाणी, सच्ची ढ़ाडी शान्ति नगर आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई सोमवार को सामान्य मरम्मत कार्य के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेंगी। यह जानकारी शहरी एसडीओ ने दी।

chat bot
आपका साथी