रेलवे पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

रेलवे पुलिस द्वारा वीरवार को विशेष अभियान चलाकर रेलवे फाटक के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:55 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:55 AM (IST)
रेलवे पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के काटे चालान
रेलवे पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, कालांवाली : रेलवे पुलिस द्वारा वीरवार को विशेष अभियान चलाकर रेलवे फाटक के पास बिना मास्क वालों के चालान काटे गए। पुलिस की इस कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक दूर से खिसकते नजर आए। रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि अभियान के तहत करीब एक दर्जन लोगों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उनके द्वारा लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया गया था, परंतु इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार उनका यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को मास्क पहनने, कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखने, अपनी आंख, नाक व मुंह को बार-बार न छुए। अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह धोने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा भी आमजन को कोविड 19 के नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है परंतु आमजन कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना से कई मौत हो चुकी है और अनेक लोग कोरोना से ग्रस्त है, इससे सावधानी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण देश में कोरोना के केस दोबारा से बढ़ने लगे है, शहर में कोरोना के केस बढ़ रहे है लोगों को अब सतर्क रहने की जरूरत है। इस मौके पर एसआइ मेवा सिंह, जयदीप सिंह, हवलदार निहाल सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह, शरबती देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी