शुद्ध हवा मिले घर के बाहर व अंदर लगाए पेड़ पौधे

घर के पास से दिनभर वाहन गुजरते रहते है। जिससे प्रदूषण का स्तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:20 AM (IST)
शुद्ध हवा मिले घर के बाहर व अंदर लगाए पेड़ पौधे
शुद्ध हवा मिले घर के बाहर व अंदर लगाए पेड़ पौधे

महेंद्र सिंह मेहरा सिरसा: घर के पास से दिनभर वाहन गुजरते रहते है। जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। शुद्ध हवा मिलती रहे, इसके लिए पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है। यह सोचकर घर के अंदर व बाहर पेड़ पौधे लगाए। इससे परिवार के सदस्यों को फ्री की दिनभर ऑक्सीजन मिलती है। ये कहना है मुल्तानी कॉलोनी निवासी हरीश मेहता है। मेहता ने घरों के बाहर व अंदर ऑक्सीजन अधिक देने वाले पेड़ पौधे लगाए हुए है।

----

अनेक किस्मों के लगाए हैं पौधे

65 वर्षीय हरीश कुमार ने करीब सात साल पहले पौधे लगाने का कार्य शुरू किया। सबसे पहले घर के बाहर पौधे लगाए। इसी के साथ घर के अंदर खुली जगह भी पौधे लगा दिए। घर के अंदर व बाहर करीब 100 पेड़ व पौधे लगाए हुए है। पेड़ पौधे लगाने के बाद सुबह के समय एक घंटे तक पानी देने व देखभाल करने का कार्य करते है। उन्होंने घर व बाहर अधिक ऑक्सीजन देने वाले अशोका, पाम, बरगद, बेलगिरी, जामुन, नीम, कदम सहित अनेक किस्मों के पौधे लगाए हुए है।

----

पौधों के पास बना रखे हैं खेल मैदान

हरीश मेहता ने घर के अंदर ही बैडमिटन मैदान बनाया हुआ। जिसमें सुबह व शाम के समय परिजनों के साथ बैडमिटन खेलते हैं। इसी के साथ घर पर अनेक किस्म की सब्जियों लगाई हुई। घर पर बिना कीटनाशक का प्रयोग किए सब्जियों को तैयार करते है।

---

सभी मिलकर प्रयास करें तो हरियाली बढ़ सकते हैं। इसके लिए अपने घरों के आसपास पौधे लगा सकते हैं। इससे हमें फ्री में ऑक्सीजन मिलेगी। इसी के साथ बढ़ता प्रदूषण का स्तर भी काफी हद तक कम होगा। कोरोना काल में आज देश ऑक्सीजन की कमी झेल रहा है। अगर घर पर ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे सभी लगाए।

- हरीश कुमार मेहता, मुल्तानी कालोनी, निवासी।

chat bot
आपका साथी