जिले की मंडियों में 1.53 लाख मीट्रिक टन धान व 8606.95 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार तक जिले की मंडियों व खर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:08 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:08 AM (IST)
जिले की मंडियों में 1.53 लाख मीट्रिक टन धान व 8606.95 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद
जिले की मंडियों में 1.53 लाख मीट्रिक टन धान व 8606.95 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार तक जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 153177 मीट्रिक टन धान व 8606.95 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3192 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 47,355 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4592 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। डिग मंडी में 757 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 4030 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 40,405 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3870 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5508 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,700 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 20,209 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5260 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2988 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 407 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 159 मीट्रिक टन बाजररा खरीदा गया है। गोरीवाला खरीद केंद्र पर 640 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2866.05 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1546.9 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

chat bot
आपका साथी