पंजाब बॉर्डर सील, आरएएफ और आइआरबी संभालेगी संवेदनशील क्षेत्र की नाकेबंदी

पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को ही क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:19 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:19 AM (IST)
पंजाब बॉर्डर सील, आरएएफ और आइआरबी संभालेगी संवेदनशील क्षेत्र की नाकेबंदी
पंजाब बॉर्डर सील, आरएएफ और आइआरबी संभालेगी संवेदनशील क्षेत्र की नाकेबंदी

जागरण टीम, सिरसा : पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को ही कड़े प्रबंध कर दिए। पंजाब की सीमा से जुड़े क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है, बॉर्डर सील किए गए हैं। केवल रोडवेज बसों को ही सिरसा में अनुमति मिली है। अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। सरकार ने सिरसा जिला प्रशासन की मांग पर तीन कंपनी सुरक्षा बलों की उपलब्ध करवाई है जबकि एक कंपनी के देर रात तक सिरसा पहुंचने की संभावना है। बुधवार को सुबह सवेरे ही पुलिस ने बॉर्डर को सील कर दिया। पहले 11 स्थानों पर नाकेबंदी की गई। फिर चार जगह और बढ़ा दी गई। यदि बॉर्डर से किसान निकल भी गए तो हाईवे पर भी तीन अन्य स्थानों पर नाकेबंदी कर दी गई है और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिर आई आरएएफ, बॉर्डर पर तैनात

सिरसा पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने केंद्रीय सुरक्षा बल आरएएफ की एक कंपनी तथा आइआरबी की दो कंपनी उपलब्ध करवाई है। तीनों कंपनियों की तैनाती बॉर्डर क्षेत्र में कर दी गई है और अगली पंक्ति की जिम्मेवारी में इन्हें लगा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी को भी पंजाब सीमा से हरियाणा में दिल्ली कूच के लिए नहीं जाने दिया जाएगा। उधर डबवाली के समीप पंजाब क्षेत्र में किसान संगठन से जुड़े किसान एकत्रित हुए और यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की लेकिन उन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। बॉर्डर हालातों की समीक्षा करते रहे पंजाब-हरियाणा के पुलिस अधिकारी

हालातों पर नजर रख रहे हिसार रेंज के आइजी संजय कुमार, उपायुक्त प्रदीप कुमार व एसपी भूपेंद्र सिंह ने पंजाब बॉर्डर का दौरा किया और यहां किए गए सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। कड़े सुरक्षा प्रबंधों की हिदायतें दी गई। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों से भी उन्होंने बातचीत की। उधर बठिडा रेंज के आइजी जसकरण सिंह व एसपी भूपेंद्रजीत सिंह पंजाब सीमा में धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे और उनसे सहमति बनाए रखने की अपील की। पंजाब के अधिकारियों ने भी नाकों का निरीक्षण किया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार, अवरोध पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई : आइजी संजय सिंह

पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने किसान संगठनों के 26 नवंबर को दिल्ली कूच के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है और तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाकों पर पूरी सख्ती रखी जाए। थोड़ी सी ढिलाई भी व्यवस्था भंग होने का कारण बन सकती है इसलिए चौकसी के साथ ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की साजिश रचने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धारा 144 लगाई, भ्रामक जानकारी न करें सांझा : उपायुक्त

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है ताकि कोई भ्रामक जानकारी न दें। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में 23 से अधिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शादी समारोह से लौट रहे परिवार को चार घंटे झेलनी पड़ी परेशानी

सिरसा के प्रीतनगर में रहने वाले बिट्टू का परिवार शादी समारोह में बठिडा गया था। मंगलवार रात्रि को नौ बजे बठिडा से सिरसा के लिए निकल गया। बॉर्डर पर उन्हें प्रवेश नहीं मिला जिसके बाद कभी डबवाली तो कभी दूसरे नाके पर पहुंचते रहे लेकिन किसी ने सिरसा में नहीं आने दिया। उनके अनुसार एक नाके से दूसरे नाके पर ही घुमाते रहे। उन्होंने बताया कि रात्रि 3 बजे वे कच्चे रास्तों के सहारे सिरसा में पहुंचे जबकि गाड़ी में छोटे बच्चे व महिलाएं थी।

chat bot
आपका साथी