पीटीआइ ने दूसरी जगह पर धरना देकर की नारेबाजी

जागरण संवाददाता सिरसा लघु सचिवालय के सामने रविवार को पीटीआइ ने 21वें दिन भी क्रमिक अन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:20 AM (IST)
पीटीआइ ने दूसरी जगह पर धरना देकर की नारेबाजी
पीटीआइ ने दूसरी जगह पर धरना देकर की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

लघु सचिवालय के सामने रविवार को पीटीआइ ने 21वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा। पीटीआइ ने बारिश के पानी का भराव होने व तेज हवा से टेंट उखड़ने पर दूसरी जगह पर धरना दिया। पीटीआइ संघर्ष समिति के प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि पीटीआइ अध्यापक गर्मी में संघर्ष कर रहे हैं। अभी तक प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी पीटीआइ के साथ है। सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पीटीआइ ने दस साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिससे अध्यापकों को बेरोजगार कर दिया गया। जबकि प्रदेश सरकार रोजगार देने की बात करती है।

शारीरिक अध्यापक संघ के प्रधान भूप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द पीटीआइ को वापस लेने का कार्य करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार होगी। इस अवसर पर अनिल कुमार, भूप सिंह, हरबंस सिंह, हरिराम, देवेंद्र कुमार, सुखविद्र सिंह, कपिल कुमार व पूनम चंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी