प्रापर्टी डीलर आज फूंकेंगे नगरपरिषद ईओ का पुतला

प्रशासन की बेरुखी से नाराज प्रापर्टी डीलर शुक्रवार को नगर परिषद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:37 PM (IST)
प्रापर्टी डीलर आज फूंकेंगे नगरपरिषद ईओ का पुतला
प्रापर्टी डीलर आज फूंकेंगे नगरपरिषद ईओ का पुतला

जागरण संवाददाता, सिरसा : प्रशासन की बेरुखी से नाराज प्रापर्टी डीलर शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का पुतला फूंककर रोष जताएंगे। यह फैसला शहर की बंद पड़ी रजिस्ट्रियों के विरोध में प्रापर्टी डीलरों के धरने के 15वें दिन लिया गया। धरने पर वीरवार को संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य मा. राजेंद्र और मनोज शर्मा का कहना था कि बंद पड़ी रजिस्ट्रियों में सबसे बड़ी भूमिका नगर परिषद की है। परिषद द्वारा लाखों रुपये खर्च करके सिरसा की प्रापर्टी का सर्वे करवाया गया था। लेकिन इस सर्वे में अनगिनत खामियां पाई गई हैं जिसके चलते बहुत से क्षेत्रों को बिना कारण अनअप्रूव एरिया में डाल दिया गया है। अधिकांश क्षेत्रों में रजिस्ट्रियां हो पाना असंभव हो गया है । इसी गलत सर्वे का खामियाजा सिरसा के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य रामावतार हिसारिया कहा कि इस गलत सर्वे के बारे में जब लोग शिकायत करते हैं तो उन्हीं पर इसे दुरुस्त करवाने के लिए कागजात मांगे जाते हैं और नगरपरिषद के अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी डीलर शुक्रवार को सुबह दस बजे परिषद कार्यालय से सामने प्रदर्शन करेंगे और ईओ सिरसा का पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार करेंगे। धरने में कृष्ण कुमार, राकेश कटारिया, सुधिष्ठिर शर्मा, सतीश सेठी, प्रेम शर्मा, संजीव जैन, सजीव मुंजाल, प्रदीप कुमार, प्रमोद नागपाल, बनारसी दास, अशोक पहवा, संदीप कांबोज, मुकेश शर्मा, सुशील सैनी और सीताराम सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी