तकनीकी विकास से परिवर्तन हुआ है : प्रो. निवेदिता

जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय में एक दिवसीय आनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:22 AM (IST)
तकनीकी विकास से परिवर्तन हुआ है : प्रो. निवेदिता
तकनीकी विकास से परिवर्तन हुआ है : प्रो. निवेदिता

जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय में एक दिवसीय आनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

जागरण संवाददाता, सिरसा: जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय में कोविड-19 महामारी काल में बहुविषयक शिक्षा शास्त्र के उपागमों का प्रयोग एवं भावी शिक्षक का आनलाइन प्रशिक्षण से संबंधित तैयारी के लिए आनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। जेसीडी की प्रबंध निदेशक डा. शमीम शर्मा मुख्यातिथि थीं। अध्यक्षता प्राचार्य डा. जयप्रकाश ने की। मुख्य वक्ता डा. वेरोनिका स्टोफोवा, शिक्षा संकाय, ट्रानवा विश्वविद्यालय, ट्रानवा (स्लोवाकिया) वक्ता प्रो. आरएस दलाल, केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़, प्रो. निवेदिता, अध्यक्ष, शिक्षा विभाग, सीडीएलयू, सिरसा, प्रो. सुषमा शर्मा सेवानिवृत्त अध्यक्ष, शिक्षा विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र एवं डा. प्रमोद कुमार, डीन, स्कूल आफ एजुकेशन, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ रहे।

आनलाइन एजुकेशन की आवश्यकता

वेबिनार के प्रात:कालीन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. निवेदिता ने कहा कि तकनीकी विकास के चलते इंसानी जिदगी के सभी आयामों में विलक्षण परिवर्तन हुए हैं। और ये बदलाव न केवल मात्रात्मक विस्तार के रूप में हुए, बल्कि गुणात्मक भी हुए हैं इनका लाभ लोगों ने भरपूर उठाया है। वेबिनार के संयोजक डा. जयप्रकाश ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी से स्वयं को सुरक्षित रखने आनलाइन एजुकेशन की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं, ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। वेबिनार के आयोजन सचिव डा. राजेंद्र कुमार ने कहा कि अपने देश की परिस्थिति, जीवन मूल्यों, और अपनी संस्कृति को समझते हुए एक स्वदेशी सिस्टम विकसित करने की चुनौती हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस समय में हम विभिन्न डिजिटल संसाधनों का उपयोग करके भविष्य के शिक्षकों को कैसे तैयार कर सकते हैं और वे विभिन्न डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके छात्रों को आनलाइन शिक्षा कैसे देते हैं। आनलाइन शिक्षण और दूरस्थ शिक्षा का लाभ कैसे प्राप्त किया जाए पर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी