बीएड स्पेशल के द्वितीय वर्ष में प्रियंका रानी रही विश्वविद्यालय में टॉप

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा घोषित किए गए दो वर्षीय बीएड कोर्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:32 AM (IST)
बीएड स्पेशल के द्वितीय वर्ष में प्रियंका रानी रही विश्वविद्यालय में टॉप
बीएड स्पेशल के द्वितीय वर्ष में प्रियंका रानी रही विश्वविद्यालय में टॉप

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा घोषित किए गए दो वर्षीय बीएड कोर्स के द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि बीएड स्पेशल में द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका रानी ने 75.73 फीसद अंक हासिल करके विश्वविद्यालय व महाविद्यालय टॉप किया है। राजवीर कौर ने 75.68 फीसद अंक, अमनदीप कौर ने 75.14 फीसद अंक हासिल करके विश्वविद्यालय में द्वितीय तथा तृतीय स्थान अर्जित किया है। बीएड जनरल में द्वितीय वर्ष की छात्रा रवनीत कौर ने 78.43 फीसद अंक हासिल करके महाविद्यालय में टॉप किया है। छात्रा सोना रानी ने 77.21 फीसद तथा रितिका ने 76.86 फीसद अंक हासिल किए हैं।

जेसीडी की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने समय-समय पर अनेक शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में अपने बेहतर परिणामों के चलते ही एक अलग पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि भावी शिक्षक के कंधों पर अनेक जिम्मेवारियां होती है, जिसे वह खुद को रोल मॉडल के तौर पर प्रस्तुत करके ही छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई कर सकता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश व डॉ. राजेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी