प्राइवेट 23 बस चलाने की थी अनुमति, यात्रियों के अभाव में तीसरे दिन भी चली केवल तीन बसें

जागरण संवाददाता सिरसा अनलॉक के एक माह बाद एक चौथाई ही प्राइवेट बसों को चलाने की अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:50 AM (IST)
प्राइवेट 23 बस चलाने की थी अनुमति, यात्रियों के अभाव में तीसरे दिन भी चली केवल तीन बसें
प्राइवेट 23 बस चलाने की थी अनुमति, यात्रियों के अभाव में तीसरे दिन भी चली केवल तीन बसें

जागरण संवाददाता, सिरसा :

अनलॉक के एक माह बाद एक चौथाई ही प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दी है। बस में कम यात्री चढ़ाने और विभाग द्वारा रखी गई अन्य शर्तों के कारण प्राइवेट बस चालक बसों को रोड पर नहीं उतार रहे। जिसके कारण अभी भी कई गांव शहर से नहीं जुड़ पाए है। एक सप्ताह में 23 प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति मिली है लेकिन तीसरे दिन भी केवल तीन बसें ही यात्रियों को लेकर बस स्टैंड पर पहुंची।

जिलेभर के 140 रूटों पर प्राइवेट और सरकारी बसों की आवाजाही रहती है। ऐसे में रोडवेज बसों से 24 रूटों को ही अभी तक बहाल किया है जबकि प्राइवेट बस चालकों को लाभ न मिलने के कारण उन्होंने अपनी बसों को रोड पर नहीं उतारा है। बसों के आवाजाही में आय से अधिक खर्च होने के कारण प्राइवेट बस चालक भी नाराज है। वहीं आरटीए कार्यालय की ओर से बस चालकों को कम यात्री बैठाने, बस को सैनिटाइज करने और अन्य कई तरह की शर्त रखी गई है। जिसके चलते प्राइवेट बस चालक अभी बस चलाने को तैयार नहीं है। राजस्थान के रूट भी हुए शुरू

राजस्थान के रूटों पर बस चलाने की अनुमति मिलने के बाद सिरसा और डवबाली से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नोहर और भादरा के लिए बसों को बहाल कर दिया है। पहले दिन इन बसों में 15 से 20 सवारियां के साथ रूटों पर बसों को रवाना किया गया है। अभी आनलाइन बसों की बुकिग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जिसके कारण यात्रियों की कुछ कमी भी रोडवेज को झेलनी पड़ रही है। इन रूटों पर चल रही है बसें

सिरसा से डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद, बणी, कालांवाली, रोड़ी, सुलतानपुरियां, मत्तूवाला, फतेहाबाद, हिसार, अंबाला, पंचकूला, गुरूग्राम, दिल्ली, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, लोहारू, पानीपत, रोहतक के लिए बसों को रवाना किया जा रहा है। लॉकल रूटों पर यात्रियों के बढ़ने के साथ ही बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है। डबवाली, ऐलनाबाद और रानियां के रूटों पर चार से पांच बसों का समय बढ़ा दिया गया है। लॉकल कई रूटों को बहाल कर दिया गया है। राजस्थान के रूटों को भी डबवाली और सिरसा से शुरू कर दिया है। यात्रियों के बढ़ने के साथ ही बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है।

राकेश कुमार, यातायात प्रबंधक, डिपो सिरसा

chat bot
आपका साथी