पैरोल मिलने के बाद वापस नहीं आया तस्करी के मामले में सजा काट रहा कैदी, मामला दर्ज

जिला जेल में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में सजा काट रहा कैद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:16 AM (IST)
पैरोल मिलने के बाद वापस नहीं आया तस्करी के मामले में सजा काट रहा कैदी, मामला दर्ज
पैरोल मिलने के बाद वापस नहीं आया तस्करी के मामले में सजा काट रहा कैदी, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, सिरसा :

जिला जेल में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में सजा काट रहा कैदी बलदेव सिंह निवासी जंडवाला जाटान पैरोल पर रिहा हुआ था। उसे पांच दिसंबर को पैरोल अवधि खत्म हो जाने पर वापस जेल में लौटना था परंतु वह नहीं लौटा। इस मामले में जेल उपाधीक्षक वरूण कुमार ने ओढ़ां थाना में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस को दी शिकायत में जेल उपाधीक्षक वरूण कुमार ने बताया कि कैदी बलदेव सिंह जिला जेल में नशा तस्करी के मामले में दस साल कठोर कारावास की सजा भुगत रहा था। उसे हिसार मंडल आयुक्त व जिलाधीश के आदेश पर छह नवंबर को चार सप्ताह के लिए पैरोल जमानत पर जेल से रिहा किया था। रिहाई के समय कैदी को हिदायत दी गई थी कि वह स्वयं पांच दिसंबर को जिला जेल में हाजिर होगा परंतु वह हाजिर नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी