शवों की पहचान के लिए भाखड़ा नहर पर इश्तिहार चस्पा करेगी पुलिस

राजस्थान के लिए निकाली गई नोहर फीडर नहर में मिले चार शवों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:34 AM (IST)
शवों की पहचान के लिए भाखड़ा नहर पर इश्तिहार चस्पा करेगी पुलिस
शवों की पहचान के लिए भाखड़ा नहर पर इश्तिहार चस्पा करेगी पुलिस

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजस्थान के लिए निकाली गई नोहर फीडर नहर में मिले चार शवों की पहचान नहीं हो पाई है। तीन जून को लुदेसर गांव के पास एक ही चुनरी से चार शव बंधे हुए नहर में मिले। इनमें व्यक्ति की उम्र 35 साल, महिला 30 वर्ष, नौ साल की बच्ची व छह साल का लड़का शामिल है। चारों के एक-एक हाथ हरे रंग की चुनरी से बंधे हुए थे। 72 घंटे बाद भी इन शवों की पहचान नहीं हो पाई। अब शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। व्यक्ति के हाथ पर केएस, एसडी गुदा हुआ है। भाखड़ा से जुड़ी नहरों पर चस्पा होंगे पोस्टर

पुलिस के अनुसार नहर भाखड़ा मेन ब्रांच से टोहाना व फतेहाबाद से जुड़ी हुई है इसलिए शव पंजाब की तरफ से बहकर यहां तक पहुंचे हैं। पुलिस की जांच का दायरा भी अब पंजाब क्षेत्र में ही है। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि पंजाब में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं है। माना गया है कि परिवार आत्महत्या के लिए ही नहर पर पहुंचा हो और छलांग लगा दी हो। पुलिस भाखड़ा मेन ब्रांच के गोताखोरों से पहले ही संपर्क कर चुकी है लेकिन कोई सूचना पुलिस के हाथ नहीं लगी है। इसीलिए पुलिस अब भाखड़ा से जुड़ी प्रमुख नहरों पर पोस्टर चस्पा करेगी। पुलिस के दो जवान मोटरसाइकिल पर भाखड़ा मेन ब्रांच को कवर करेंगे और जगह-जगह लोगों को फोटो पहचानने की भी अपील करेंगे जबकि दूसरा राइडर दस्ता भाखड़ा से जुड़ी दूसरी नहरों पर पहुंचेगा। साथ ही रास्ते में आने वाले गांवों में भी पोस्टर चस्पाएगा। जूते और कपड़ों से नहीं मिल रही मदद

इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस को जूते व कपड़ों से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। महिला सेंडिल पहने हुए हैं और सामान्य कढ़ाई का सूट पहना हुआ है। सेंडिल के बारे में भी थोक व्यापारियों से जानकारी जुटा रही है कि इस तरह का सेंडिल किस क्षेत्र में प्रचलित है। पंजाब के एक दर्जन थानों में टेलीफोन पर बात की गई है लेकिन कहीं से भी परिवार की गुमशुदगी की जानकारी नहीं है।

- ओमप्रकाश, उप निरीक्षक जमाल चौकी।

chat bot
आपका साथी