चौटाला डबल मर्डर में कुख्यात सोनू मिठी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से कड़ी जोड़ेगी पुलिस

चौटाला गांव में शराब ठेकेदार जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पूनिया और मुक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:13 AM (IST)
चौटाला डबल मर्डर में कुख्यात सोनू मिठी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से कड़ी जोड़ेगी पुलिस
चौटाला डबल मर्डर में कुख्यात सोनू मिठी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से कड़ी जोड़ेगी पुलिस

संवाद सहयोगी, डबवाली : चौटाला गांव में शराब ठेकेदार जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पूनिया और मुकेश गोदारा हत्याकांड की योजना में शामिल विनोद उर्फ सोनू मिठी निवासी तहसील सिवानी जिला भिवानी को सदर थाना डबवाली पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित का तीन दिन का रिमांड जारी किया है। रिमांड जारी होते ही एसआइटी ने पूछताछ शुरु कर दी है। एसआइटी सोनू मिठी, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी तथा संपत नेहरा के बीच कनेक्शन ढूंढने का प्रयास कर रही है। सोनू मिठी सेंट्रल जेल-1 हिसार में बंद था। चौटाला डबल मर्डर में शामिल तफ्तीश करने के लिए पुलिस ने उसका प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया है। एसआइटी आरोपित का जेल नेटवर्क भी जानना चाहती है।

एसआइटी ने सोनू मिठी को आदमपुर निवासी संजय उर्फ संजू यादव तथा सुरेश कुमार को शामिल तफ्तीश करने के बाद हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार संजू तथा सुरेश हत्याकांड की योजना में शामिल थे। काला जठेड़ी ने जींद निवासी रामपाल उर्फ बाबा की मदद से शूटर विकास उर्फ डब्बा, रोहित उर्फ गोंडर को 17 जुलाई को सिरसा भेजा था। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों को सोनू के कहने पर सिरसा में ठहराया था। पुलिस का दावा है कि 20 जुलाई को वारदात के बाद आरोपित सिरसा पहुंचे थे। दोनों को सुरक्षित जींद पहुंचाने के लिए 21 जुलाई को किराए पर गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। पुलिस के अनुसार शूटरों को जींद पहुंचाने के लिए प्रयोग की गई गाड़ी तथा आरोपितों के मोबाइल रिकवर कर लिए हैं।

----------------

गैंग चलाता है सोनू मिट्ठी, सिरसा से है पुराना नाता

सोनू मिट्ठी पर हरियाणा तथा राजस्थान में हत्या, लूट, डकैती सहित करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। ये मामले बहल, सिटी भिवानी, तोशाम, पिलानी, सरदार शहर, ऐलनाबाद, सिवानी आदि से संबंधित हैं। सिवानी अदालत में फायरिग मामले में भी सोनू का नाम आया था। वर्ष 2016 में सोनू मिट्ठी ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरां में पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ बदमाशों के साथ पहुंचा था। उस समय बदमाशों को पकडऩे के लिए एसआइटी बनी थी। डबवाली के मौजूदा डीएसपी कुलदीप बैनीवाल एसआइटी के चीफ थे। बदमाशों से मुठभेड़ में बदमाश मुकेश की मौत हो गई थी। जबकि भिवानी स्थित गाव बामला निवासी अमरजीत, गाव मिठी निवासी सोनू व राजस्थान की नोहर तहसील के गाव लाखासर निवासी विजय एवं सुनील, नोहर निवासी सोनू और राजगढ़ निवासी नवीन को काबू कर लिया गया था।

----------------

अदालत ने सोनू मिठी का तीन दिन का पुलिस रिमांड जारी किया है। आरोपित पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि पहले से रिमांड पर चल रहे सुरेश तथा संजू यादव की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

-डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, एसआइटी चीफ

chat bot
आपका साथी