युवती के शव की पहचान के लिए लव मैरिज एंगल पर जांच करेगी पुलिस

डिग थाना अंतर्गत गांव फूलकां में बनमंदोरी माइनर में ट्रॉली बैग में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:47 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:47 AM (IST)
युवती के शव की पहचान के लिए लव मैरिज एंगल पर जांच करेगी पुलिस
युवती के शव की पहचान के लिए लव मैरिज एंगल पर जांच करेगी पुलिस

जागरण संवाददाता, सिरसा : डिग थाना अंतर्गत गांव फूलकां में बनमंदोरी माइनर में ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की 22 दिन बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अब जांच का एंगल लव मैरिज पर केंद्रित किया है। पुलिस अधिकारी मानते हैं कि लव मैरिज में युवती परिवार को छोड़ देती है और परिवार से उसका वास्ता कई बार नहीं रहता। ऐसी स्थिति में भी अनहोनी होने पर पहचान में परेशानी आती है। अब इसी एंगल पर जांच को डिग थाना पुलिस ने आगे बढ़ा दिया है। अढ़ाई फीट लंबे और डेढ़ फीट चौड़े ट्रॉली बैग में था युवती का शव

फूलकां गांव में गत 9 अक्टूबर को पानी में बहकर आए ट्रॉली बैग को पुलिस ने खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव था। अढ़ाई फीट लंबे और डेढ़ फीट चौड़े ट्राली बैग में पांच फीट दो इंच की युवती को हाथ-पैर मोड़कर डाला गया था। इससे पहले उसकी हत्या की गई थी। अनुमान लगाया गया कि गला घोंटकर हत्या आठ से दस घंटे पहले हुई थी। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो भाखड़ा नहर से जुड़े मेहूवाला हेड से पीछे नहर में यही बैग बहते देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने प्रयास किए लेकिन कोई भी जानकारी हाथ नहीं लग पाई। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के नजदीकी थानों से लव मैरिज जोड़ों की हासिल की जाएगी जानकारी

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच का एंगल अब लव मैरिज करने वाले दंपतियों पर है। इसलिए साथ लगते पंजाब, राजस्थान व प्रदेश के थानों में युवती का हुलिया भेजते हुए आग्रह किया गया है कि लव मैरिज करने वाले जोड़ों में इस युवती के हुलिये का मिलान किया जाए। क्योंकि लव मैरिज के मामलों में अनेक बार युवती का परिजनों से संपर्क नहीं रहता है। महिला थानों को भी भेजी जाएगी फोटो

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की उम्र 25 से 28 के बीच है। कद पांच फीट दो इंच है और उसने लाल रंग का कढ़ाही का सूट पहना हुआ है तथा तांबा रंग की सलवार पहनी हुई है। नीले रंग के ट्राली बैग पर अमेरिकन डिलाइट लिखा हुआ है। युवती का फोटो व हुलिया विभिन्न महिला थानों को भेजेंगे। क्योंकि कई बार हो सकता है कि महिला थाना में कोई शिकायत की गई हो और जांच अधिकारी उसे पहचान ले।

chat bot
आपका साथी