चौटाला डबल मर्डर मामला : शूटरों को पनाहगारों को आज हिसार जेल से डबवाली लाएगी पुलिस

चौटाला गांव में शराब ठेकेदार जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पूनिया आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 07:06 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 07:06 AM (IST)
चौटाला डबल मर्डर मामला : शूटरों को पनाहगारों को आज हिसार जेल से डबवाली लाएगी पुलिस
चौटाला डबल मर्डर मामला : शूटरों को पनाहगारों को आज हिसार जेल से डबवाली लाएगी पुलिस

संवाद सहयोगी, डबवाली, सिरसा : चौटाला गांव में शराब ठेकेदार जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पूनिया और मुकेश गोदारा की हत्या करने वाले शूटर जींद निवासी विकास उर्फ डब्बा और रोहित उर्फ गोंडर को सिरसा में पनाह देने वाले आमदपुर निवासी संजय उर्फ संजू यादव तथा सुरेश कुमार को सदर थाना डबवाली पुलिस शामिल तफ्तीश करेगी। इस समय दोनों आरोपित हिसार जेल में बंद हैं। सोमवार को प्रॉडक्शन वारंट पर हिसार जेल से डबवाली लाया जाएगा। जिसके बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि सुरेश तथा संजू सिरसा में शराब ठेके के कारिदे हैं। दोनों ने हरियाणा के ईनामी बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी के कहने पर शूटरों को सिरसा में शराब ठेकेदार के कार्यालय में रुकवाया था। एसटीएफ ने मुखबरी के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया था। दोनों के खुलासे पर ही एसटीएम ने उपरोक्त शूटरों तथा उनके सहयोगी रामपाल उर्फ बाबा को गांव अबूबशहर में राजस्थान कैनाल की पटरी पर असले समेत 28 जुलाई को गिरफ्तार किया था। ---------------- 14 आरोपितों की पहचान, पांच गिरफ्तार

20 जुलाई की रात चौटाला गांव में हुए डबल मर्डर मामले में सदर थाना पुलिस ने 14 आरोपितों की पहचान कर ली है। जिसमें से पांच गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भरतपुर, संपत नेहरा होशियारपुर, विनोद उर्फ सोनू मिट्ठी हिसार जेल में बंद हैं। जबकि संदीप उर्फ काला जठेड़ी कई महीनों से पुलिस हिरासत से फरार है। वहीं मामले में नामजद किए गए आरोपित सन्नी भाट, दिनेश तथा वेदप्रकाश उर्फ आरडीएक्स की संलिप्तता न मिलने पर पुलिस तीनों को क्लीन चिट दे चुकी है। -------------

संजू यादव तथा सुरेश ने हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को सिरसा में पनाह दी थी। इसलिए दोनों हत्या की साजिश में शामिल थे। आरोपितों को शामिल तफ्तीश किया जाना है। इसलिए सोमवार को उनका प्रॉडक्शन वारंट जारी है।

-राजकुमार, प्रभारी, सदर थाना डबवाली

chat bot
आपका साथी