रात भर चौकस दिखी पुलिस, जगह-जगह नाकेबंदी

समय रात्रि के करीब 11 बजे स्थान ऐलनाबाद की नोहर रोड पर स्थित गांव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:19 PM (IST)
रात भर चौकस दिखी पुलिस, जगह-जगह नाकेबंदी
रात भर चौकस दिखी पुलिस, जगह-जगह नाकेबंदी

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : समय रात्रि के करीब 11 बजे, स्थान ऐलनाबाद की नोहर रोड पर स्थित गांव किशनपुरा के समीप राजस्थान सीमा के साथ लगता क्षेत्र। पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है। इसी दौरान राजस्थान की तरफ से गाड़ी को आता देख पुलिस कर्मी ने रूकने का इशारा किया। पूछा तो चालक ने कहा कि हनुमानगढ़ जा रहे हैं। गाड़ी की तलाशी ली, युवक के कागजात जांचे और सब कुछ सही मिलने पर जाने का इशारा किया। देर रात तक यह क्रम चलता रहा। ऐलनाबाद उपचुनाव के ²ष्टिगत पुलिस पूरी तरह चौकस है। जगह जगह सुनसान रास्तों पर नाकेबंदी की गई है, हर आने जाने वाले वाहन चालक के बारे में पूरी पड़ताल हो रही है। ------- रात में डीएसपी संजय कुमार बार्डर क्षेत्र में गश्त करते दिखे वहीं ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ शहर के बाजारों में राउंड लगाते दिखे। शहर में भी चुनावों के चलते देर रात तक रौनक दिखाई देने लगी है। देवीलाल चौक व मुख्य बाजार में त्योहारी सीजन में लोग अपनी दुकानों की साफ सफाई करते दिखाई दिये। देर शाम तक क्षेत्र में पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया था, जिसके चलते सब चुस्त दुरूस्त दिखाई दिये। ------- पुलिस जवानों के साथ साथ 112 नंबर व्हीकल, सुरक्षा बलों के जवानों की टीम भी ड्यूटी पर दिखाई दी। तलवाड़ा रोड पर भी पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी। पुलिस की नाकेबंदी के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगा है। रात के समय ठंड बढ़ने के साथ ही सुरक्षा बल के जवान जैकेट इत्यादि पहने भी नजर आए। अंधेरे रास्तों पर नाकेबंदी के दौरान वाहनों को रोकने के लिए उनके पास टार्च, बैटरी चलित रेड लाइट इत्यादि उपकरण थे।

chat bot
आपका साथी