एसपी के आदेश, रातभर सड़कों पर रही पुलिस टीमें

अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:47 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:47 AM (IST)
एसपी के आदेश, रातभर सड़कों पर रही पुलिस टीमें
एसपी के आदेश, रातभर सड़कों पर रही पुलिस टीमें

जागरण संवाददाता, सिरसा : अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए मंगलवार रात जिला भर में विशेष चैकिग अभियान चलाया गया । इस अभियान में जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों समेत अधिकारियों व कर्मचारियों ने जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले व्यक्तियों की चैकिग की । इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को जुआ व आबकारी अधिनियम के तहत काबू किया। इसके अलावा विशेष चैकिग अभियान के तहत अनेक वाहनों व व्यक्तियों को चैक किया गया । पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में किसी आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सकें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि जिले के साथ लगती सीमाओं पर लगे नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर औचक नाकाबंदी कर विशेष चौकसी व सतर्कता बरती जाए ।

chat bot
आपका साथी