पुलिस का दबाव बढ़ा तो आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

अनाज मंडी एक आढ़ती से 13 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 10:53 PM (IST)
पुलिस का दबाव बढ़ा तो आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर
पुलिस का दबाव बढ़ा तो आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

जागरण संवाददाता, सिरसा:

अनाज मंडी एक आढ़ती से 13 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद एक आरोपित ने उत्तरप्रदेश में पहले से दर्ज मामले में आत्मसमर्पण कर दिया है। सिरसा पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश में की गई छापामारी के बाद आरोपित मनीष ने औरया की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण की सूचना के बाद सिरसा से एक पुलिस टीम प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करने के लिए रवाना हो गई है। रिमांड पर चल रहे कुलदीप को भी पुलिस उत्तरप्रदेश के कन्नौज लेकर जा रही है जहां उसकी निशानदेही पर राशि की बरामदगी की जानी है। पुलिस इस मामले में अब तक एक महिला सहित पांच को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अभी मनीश के चाचा इश्तयार पकड़ में नहीं आया है। यह था मामला

गत 24 जुलाई को कार सवार पांच व्यक्तियों ने अनाज मंडी में आढ़ती विनोद व उसके मुनीम को दुकान में ही बंधक बना लिया और फिर टेप लगाकर हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद तिजौरी में रखे 13 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। चार व्यक्तियों ने दुकान में प्रवेश किया जबकि पांचवां गाड़ी में बैठा था। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो लूट में शामिल चेहरों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस की छापेमारी में महिला सहित पांच पकड़े गए। जांच में यह भी सामने आया कि उत्तरप्रदेश से लूट के लिए बदमाश बुलाए गए जबकि इसकी योजना एक अन्य युवक द्वारा बनाई गई। कानपुर के काजीखेड़ा निवासी मनीश ने उत्तरप्रदेश की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहां डकैती के मामले में वांछित था। सिरसा पुलिस के दबाव के चलते वह अदालत में आत्मसमर्पण कर गया। उसे अब रिमांड पर लाया जाएगा। दूसरे आरोपित कुलदीप को भी रिमांड अवधि के दौरान उत्तरप्रदेश में लेकर टीम गई हुई है।

इंस्पेक्टर रविद्र कुमार

प्रभारी, सीआइए सिरसा

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी