नकली करंसी मामले में हनुमानगढ़ से लौटी पुलिस, नहीं मिला आरोपित का सही पता

गांव खारियां की ढाणी में असली नोट से नकली नोट बनाने का प्रयास कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 11:07 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 11:07 AM (IST)
नकली करंसी मामले में हनुमानगढ़ से लौटी पुलिस, नहीं मिला आरोपित का सही पता
नकली करंसी मामले में हनुमानगढ़ से लौटी पुलिस, नहीं मिला आरोपित का सही पता

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव खारियां की ढाणी में असली नोट से नकली नोट बनाने का प्रयास करते वक्त पकड़े गए मनोहर लाल की निशानदेही पर मुख्य आरोपित का हनुमानगढ़ में कोई पता ठिकाना नहीं मिला। जो जगह गिरफ्तार आरोपित ने बताई थी वहां पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस टीम हनुमानगढ़ से वापस सिरसा आ गई। दो दिन पहले रानियां पुलिस ने ढाणी खारियां में छापा मारकर एक बाक्स में रखे 93500 रुपये की करंसी बरामद की थी जिस पर कैमिकल लगाया हुआ था। इसी के साथ नोट के साइज की पेपर सीट मिली जिस पर भी कैमिकल लगा हुआ था। मौके से मनोहर लाल नामक व्यक्ति को पकड़ लिया गया जबकि उसका सहयोगी फरार हो गया था। पूछताछ की तो मनोहर ने जानकारी दी कि उन्होंने कैमिकल से असली नोट से नकली नोट तैयार करने थे और यह कैमिकल व अन्य सामान हनुमानगढ़ के व्यक्ति ने दिया है। जिसके पुलिस इस मामले की पड़ताल करते हुए हनुमानगढ़ पहुंची थी। दो महीने पहले हुई थी मुलाकात

पुलिस पूछताछ में मनोहर लाल ने बताया कि हनुमानगढ़ में उनकी मुलाकात भवन निर्माण के ठेकेदार से हुई थी जिसमें उसने बताया था कि वे असली नोट से नकली नोट तैयार कर सकते हैं और इसमें कैमिकल की जरूरत पड़ती है। मनोहर लाल के अनुसार 15 दिन पहले मुलाकात हुई तब उसने नकली करंसी दूसरे कमरे में कैमिकल से बनाकर दिखाने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने एक लाख रुपये ठेकेदार को दे दिए और ठेकेदार ने नोटों पर कैमिकल लगाकर बॉक्स पर लगाकर दे दिया और कहा कि तीन दिन बाद कैमिकल लगा होने के बाद नोट का हूबहू प्रिट दूसरी सीट पर तैयार हो जाएगा। जब इन नोटों की जांच की तो एक लाख के बजाय बाक्स में 93500 रुपये निकले जो पुलिस ने बरामद कर लिये। दोबारा ढूंढेंगे आरोपित का पता

गिरफ्तार आरोपित ने जानकारी दी थी उसी आधार पर हनुमानगढ़ में रेड की गई। लेकिन पता सही नहीं है। अब कुछ जानकारियां हासिल हुई है और दोबारा से रेड मारेंगे। करंसी के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस मामले में गिरफ्तार मनोहर को अदालत ने जेल भेज दिया है।

-नरेश कुमार, जांच अधिकारी, रानियां थाना।

chat bot
आपका साथी