रातभर सड़कों पर रही पुलिस, 2364 वाहन जांचें

जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के नेतृत्व में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:46 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:46 AM (IST)
रातभर सड़कों पर रही पुलिस, 2364 वाहन जांचें
रातभर सड़कों पर रही पुलिस, 2364 वाहन जांचें

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के नेतृत्व में शुक्रवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर सिरसा, सिविल लाइन, थाना शहर सिरसा क्षेत्रों सहित अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को जांचा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सर्च अभियान के दौरान जिले के अंदर तथा बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों को बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले की सीमा के साथ लगते पंजाब एवं राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए नाकों पर पूरी सतर्कता व चौकसी बरती जाए। -------- 2364 वाहनों को जांचा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय समय पर नाइट डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाने का मकसद अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने का हैं, ताकि किसी आपराधिक वारदात की पुनरावृत्ति को रोका जा सकें। रात्रि में चले अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारी के अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लेकर 2364 वाहनों को जांचा। ---------- दो अवैध पिस्तौल व दो कारतूस सहित दो पकड़े

नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने अलग अलग जगहों से दो युवकों को दो अवैध पिस्तौल व दो कारतूस सहित काबू किया। पहली घटना में ओढ़ां थाना पुलिस ने टी प्वाइंट ओढां क्षेत्र से 12 बोर के अवैध पिस्तौल के एक युवक को काबू किया। ओढां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर काशीराम ने बताया कि आरोपित की पहचान जसविद्र सिंह उर्फ जस्सा निवासी तख्तमल के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना पुलिस ने हनुमानगढ़ रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से एक युवक को 12 बोर अवैध पिस्तौल व दो कारतूस के साथ काबू किया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गोविद राम निवासी वार्ड नंबर एक ऐलनाबाद के रूप में हुई है। ------ 65 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा

जागरण संवाददाता, सिरसा : एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने एक युवक को 65 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू है। आरोपित व सप्लायर के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दाताराम के नेतृत्व में पुलिस टीम महाराणा प्रताप चौक के समीप मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली तो उससे 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित की पहचान रानियां गेट थेहड़ मुहल्ला निवासी सुशील उर्फ बाबी के रूप में हुई।

chat bot
आपका साथी