पुलिस ने डे डोमिनेशन अभियान चलाकर की वाहनों की जांच

आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:56 AM (IST)
पुलिस ने डे डोमिनेशन अभियान चलाकर की वाहनों की जांच
पुलिस ने डे डोमिनेशन अभियान चलाकर की वाहनों की जांच

जागरण संवाददाता, सिरसा : आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलेभर में डे-डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मचारियों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर औचक नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के दौरान डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और सरकार की गाइड लाइन के बारे लोगों को जागरूक करें। जिले में बाहर से प्रवेश करने वाले वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चेक करें। उन्होंने कहा कि जिले के साथ लगती राजस्थान व पंजाब की सीमा से प्रवेश करने वाले वाहनों व व्यक्तियों की बारीकी से चेकिग करें और विशेष चौकसी बरतें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डे डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भविष्य में भी जारी रहेंगे । शुक्रवार को चलाए गए डे डोमिनेशन पुलिस अभियान में जिले के सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने भाग लिया । इस अभियान के दौरान अनेक वाहनों और व्यक्तियों को बारीकी से चैक किया गया ।

chat bot
आपका साथी