बाजार सूनसान, चौक चौराहों पर पुलिस, पूछताछ के बाद ही जाने की अनुमति

पुलिस टीम आंबेडकर चौक के निकट भी तैनात थी और राहगीरों से पूछताछ कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 06:40 AM (IST)
बाजार सूनसान, चौक चौराहों पर पुलिस, पूछताछ के बाद ही जाने की अनुमति
बाजार सूनसान, चौक चौराहों पर पुलिस, पूछताछ के बाद ही जाने की अनुमति

पुलिस टीम आंबेडकर चौक के निकट भी तैनात थी और राहगीरों से पूछताछ कर रही थी।

चित्र 7,8

रात का रिपोर्टर जागरण संवाददाता, सिरसा : समय रात के पौने 12 बजे। स्थान बरनाला रोड स्थित उपमुख्यमंत्री आवास के आगे से गुजरने वाली सड़क। बेरिकेड्स लगाए हुए है और पुलिस टीम तैनात है। तभी बाबा भूमणशाह चौक की तरफ से बाइक पर दो युवक आए। पुलिस जवान ने रुकने का इशारा किया। युवक से पूछा तो बोला अस्पताल में भर्ती स्वजन को खाना देकर आया हूं। टिफिन भी दिखाया। पूरी पड़ताल के बाद युवक को जाने दिया गया। तभी दूसरी तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आई, पूछा तो बताया कि सब्जी लेकर आया हूं और मंडी जा रहा हूं। इस प्रकार यह क्रम देर रात तक जारी रहा। रात के समय पुलिस टीम आंबेडकर चौक के निकट भी तैनात थी और राहगीरों से पूछताछ कर रही थी। कभी देर रात तक रहती थी रौनक अब शाम ढलते ही पसर जाता है सन्नाटा

सदर बाजार के निकट गली गीता भवन वाली, जहां दोनों तरफ फास्ट फूड की दर्जनों रेहड़ियां लगती थी। रात 12 बजे तक खूब रौनक रहती थी। सुबह फिर से छोले भटूरे, समोसे इत्यादि का काम शुरू हो जाता था। हर समय जाम लगा रहता था। अब तस्वीर बदल गई है। दिन के समय वाहनों की आवाजाही रहती है परंतु शाम ढलने के साथ सन्नाटा पसर जाता है। देर रात को तो कोई बिरला ही गुजरता है। यहीं स्थित साथ लगते गली पंजाब नेशनल बैंक वाली, गली फेशन कैंप वाली, मोहंता मार्केट व अन्य बाजारों की है। पार्क भी सुनसान

रात 12. 30 बजे

लॉकडाउन के चलते अब पार्क भी सुनसान रहते है। शुरूआत में लॉकडाउन के बावजूद लोग शाम के समय बच्चों के साथ पार्क में घूमते दिखाई देते थे परंतु पुलिस ने पार्कों में आमजन का आना बंद करवा दिया। अब शहर के अधिकतर पार्क सुनसान नजर आते है। रेलवे फाटक के समीप रेलवे पार्क, टाउन पार्क, बरनाला रोड पर चौ. देवीलाल पार्क इत्यादि में देर रात को सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। दूधिया रोशनी में हरे भरे पार्क मनमोहक नजारा प्रस्तुत कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी