मल्लेकां व माधोसिघाना क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया पैदल फ्लैग मार्च

आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:22 PM (IST)
मल्लेकां व माधोसिघाना क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया पैदल फ्लैग मार्च
मल्लेकां व माधोसिघाना क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया पैदल फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, सिरसा: आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मल्लेकां व माधोसिघाना में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने व निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। डीएसपी संजय कुमार,डीएसपी धर्मबीर,डीएसपी कपिल अहलावत के नेतृत्व में आज ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव मल्लेंका व माधोसिघाना में फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी सहित अर्धसैनिक बलों व पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान पूरी तरह चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और वहीं लोग निर्भीक होकर मतदान करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने आमजन से कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें । पुलिस अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।

chat bot
आपका साथी