पीएनबी अधिकारियों ने दिया डिजिटिल अपनाने का संदेश

सफल डिजिटल अभियान को गति प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक सिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:53 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:53 AM (IST)
पीएनबी अधिकारियों ने दिया डिजिटिल अपनाने का संदेश
पीएनबी अधिकारियों ने दिया डिजिटिल अपनाने का संदेश

जागरण संवाददाता, सिरसा : सफल डिजिटल अभियान को गति प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक सिरसा सर्कल ने डिजिटल अपनाए दिवस मनाया। इस अभियान के तहत विभिन्न बाजारों में बैंक अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर दुकानदारों एवं व्यापारियों को डिजिटल लेन-देन के बारे में जागरूक किया। पीएनबी के मंडल प्रमुख एसपी मेहता ने बताया कि इस दिवस के तहत विभिन्न बाजारों में दुकानदारों एवं व्यापारियों को रुपे डेबिट कार्ड, यूपीआई तथा एईपीएस खातों का प्रयोग करते हुए वित्तीय जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए पीएनबी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। काबिले गौर है कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ सीएच एस.एस. मल्लिकार्जुन राव ने डिजिटल अपनाओ अभियान का शुभारंभ किया था, जिसके बाद बैंक में पांच लाख नए धारक जुड़े जिन्होंने 15 अगस्त से 30 सितंबर तक सफलतापूर्वक 8 लाख से अधिक लेनदेन किए है। इसी के साथ बैंक ने डिजिटल अपनाएं दिवस देशभर की सभी 10931 शाखाओं में मनाया।

chat bot
आपका साथी