प्रेमनगर कालोनी में समस्याओं का अंबार, सीवरेज जाम- बदहाल सड़कें, स्ट्रीट लाइटें ठप

शहर के बरनाला रोड पर स्थित प्रेम नगर व शक्तिनगर में इन दिनों सीवर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:56 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:56 AM (IST)
प्रेमनगर कालोनी में समस्याओं का अंबार, सीवरेज जाम- बदहाल सड़कें, स्ट्रीट लाइटें ठप
प्रेमनगर कालोनी में समस्याओं का अंबार, सीवरेज जाम- बदहाल सड़कें, स्ट्रीट लाइटें ठप

जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर के बरनाला रोड पर स्थित प्रेम नगर व शक्तिनगर में इन दिनों सीवरेज जाम व पेयजल पानी की समस्या को लेकर कालोनीवासियों में रोष है। कालोनी वासियों का कहना है कि प्रेम नगर की मुख्य सड़क का निर्माण कई दिन से अधर में लटका हुआ है। ठेकेदार द्वारा पर्याप्त निर्माण सामग्री न डाले जाने पर कालोनीवासियों ने उसका विरोध किया, जिसके बाद से काम बंद पड़ा है। कालोनी में सीवरेज समस्या भी बदहाल है। हर समय सीवरेज ओवरफ्लो रहते हैं और दूषित पानी सड़कों पर बहता रहता है। कालोनी में पेयजल किल्लत भी बनी हुई है। कालोनी की समस्याओं को लेकर उन्होंने अनेक बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन अभी तक समस्याएं जस की तस है।

----------- प्रेम नगर में समस्याओं का अंबार प्रेम नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कालोनी में कई सड़कें टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी के साथ स्ट्रीट लाइट नहीं है जिससे रात्रि के समय अंधेरा छाया रहता है। कालोनी में सीवरेज जाम की समस्या से भी लोग परेशान है। प्रेम नगर की कई गलियां टूटी हुई है जिससे काफी परेशानी होती है। कई बार दुपहिया वाहन चालक टूटी गलियों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। - रणवीर सिंह ----------- बरसात में स्थिति बदहाल कालोनी में लंबे समय से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है। इसके बारे में अनेक बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, इसके बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। बारिश के समय तो गली से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। - किरण -------------- स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं कालोनी में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। इससे रात्रि के समय अंधेरा छाया रहता है। बारिश के मौसम में तो काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। क्योंकि रात के समय में कुछ दिखाई नहीं देता। कालोनी की सड़कें भी टूटी पड़ी है। - सरोज ------------- यहां पर सभी सुविधाएं मिलेगी। इसलिए यहां पर अपना मकान बनाया था पर यहां तो सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। गली में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। अनेक बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत भी दी है परंतु समस्याएं जस की तस है। - प्रदीप कुमार ---------- कालोनी में हमेशा जलभराव की स्थिति रहती है क्योंकि सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बहता रहता है। टूटी हुई गलियों के कारण गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। बरसात के मौसम में तो स्थित और भी अधिक बदहाल हो जाती है।

- रविद्र कुमार

chat bot
आपका साथी