कपास के टिडों में नजर आ रही गुलाबी सुंडी, अधिकारी बोले- फसल बर्बाद होने से नहीं बचा सकते

किसान नहीं जागे तो गुलाबी सुंडी कपास को तबाह कर देगी। यह कहना ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:25 PM (IST)
कपास के टिडों में नजर आ रही गुलाबी सुंडी, अधिकारी बोले- फसल बर्बाद होने से नहीं बचा सकते
कपास के टिडों में नजर आ रही गुलाबी सुंडी, अधिकारी बोले- फसल बर्बाद होने से नहीं बचा सकते

संवाद सहयोगी, डबवाली : किसान नहीं जागे तो गुलाबी सुंडी कपास को तबाह कर देगी। यह कहना है कृषि विभाग का। विभाग ने गांव लोहगढ़, सकताखेडृा, शेरगढ़, दिवानखेड़ा, अलीकां आदि में खेतों का निरीक्षण करके रिपोर्ट पेश की है। विभाग का कहना है कि गुलाबी सुंडी टिडे के अंदर घुस चुकी है। वर्तमान में 0 से 25 फीसद तक नुकसान हुआ है। मौसम में नमी के कारण गुलाबी सुंडी अधिक प्रभावी हो रही है। चूंकि यह मौसम अनुकूल होता है। खेतों में बड़े स्तर पर सुंडी नजर आ रही है जो अच्छा संकेत नहीं है। पौधों पर टिडे आ रहे है। गुलाबी सुंडी अंदर न जाए, इसलिए किसान कृषि विभाग से संपर्क करके दवा का स्प्रे कर सकता है। इससे सुंडी को रोका जा सकता है। विभाग ने साफ कर दिया है कि गुलाबी सुंडी टिडे के अंदर चली गई तो उनके पास फसल बचाने का कोई हल नहीं है।

----

जींद से आ पहुंची डबवाली

कृषि विभाग का दावा है कि गुलाबी सुंडी जींद में असरदार हुई थी। वहीं से माइग्रेट होकर डबवाली पहुंची है। खल-बिनौलों, हवा के रुख के साथ या अन्य ऐसे कारण है, जो गुलाबी सुंडी डबवाली में नजर आई है। हालांकि पिछले वर्ष भी सुंडी दिखाई दी थी। लेकिन प्रभावहीन रही। इस बार प्रकोप ज्यादा है।

----

विभाग की टीम लगातार फील्ड विजिट कर रही है। प्रत्येक खेत में गुलाबी सुंडी नजर आ रही है। कई जगह तो टिडों में सुंडी दिखाई दी है। ऐसी सूरत में फसल को नहीं बचा सकते। किसान नहीं संभले तो नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता है।

- सुनील ग्रेवाल, खंड कृषि अधिकारी, डबवाली।

chat bot
आपका साथी