सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल आमजन भुगत रहे खामियाजा

ुिेु्ििु् जागरण संवाददाता, सिरसा : एक तरफ फिल्मों के रूपहले पर्दे के माध्यम से भी टॉयलेट एक प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:14 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:14 AM (IST)
सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल आमजन भुगत रहे खामियाजा
सार्वजनिक शौचालय खस्ताहाल आमजन भुगत रहे खामियाजा

जागरण संवाददाता, सिरसा : एक तरफ फिल्मों के रूपहले पर्दे के माध्यम से भी टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों द्वारा आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही केंद्र व राज्य सरकारें स्वच्छता अभियान चला रही है। आमजन पर सरकार ने स्वच्छता सेस भी लगाया है। सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बिलों में प्वाइंट पांच फीसद स्वच्छता सेस के रूप में जोड़ा जा रहा है। इतना सब कुछ होने के बावजूद सार्वजनिक शौचालयों की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। शहर में अनेक शौचालयों पर तो हर समय ताले लटके रहते हैं, ऐसे में खुले में शौच मुक्त होने का सपना कब साकार होगा, कहा नहीं जा सकता है। शहर में कई स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय है परंतु मात्र आर्य समाज रोड पर डाकघर के समीप वाले शौचालय को छोड़कर सभी अपनी दशा पर आंसू बहा रहे हैं। मोहता मार्केट में बने महिलाओं के लिए सुविधा नहीं

बात अगर शहर के सार्वजनिक शौचालयों की करें तो हर तरफ अव्यवस्था हावी है। शहर की सबसे व्यस्ततम मार्केट मोहता मार्केट में बहुत ही छोटा सा शौचालय है जहां सिर्फ पुरुषों के लिए सुविधा है, महिलाओं के लिए नहीं। इस मार्केट में अधिकतर महिलाएं ही आती है। ऐसे में बच्चों व महिलाओं को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। ट्रेड टावर मार्केट में लगा ताला

नगर परिषद द्वारा स्थापित ट्रेड टावर मार्केट में शौचालय बनाया गया है परंतु उस पर हर समय ताला जड़ा रहता है। शौचालय में लघु शंका करने वाली जगह का तो बहुत ही बुरा हाल है। मार्केट में दो शौचालय बनाए गए हैं परंतु एक बंद रहता है। इस शौचालय की सफाई का मुद्दा तो ट्वीटर के माध्यम से सीएम तक पहुंच गया था परंतु उसके बावजूद अभी तक स्थिति जस की तस है। लालबत्ती चौक पर भी लटका ताला

डबवाली रोड स्थित लालबत्ती चौक के समीप हुडा शॉ¨पग कांप्लेक्स में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय बनाया गया है। यहां भी हर समय ताला लटका रहता है। चार स्थानों पर मोबाइल टायलेट, पर टोटियां व टायर उखड़ीं

नगर परिषद द्वारा शहर में चार स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए गए हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर की टोंटियां व टॉयर उखाड़ कर ले गए हैं। परिषद द्वारा कुष्ठ आश्रम, चत्तरगढ़पट्टी में एक-एक तथा ऑटो मार्केट में दो मोबाइल टॉयलेट खड़े किए गए हैं। नप अधिकारी का दावा, शौचालय होते हैं नियमित साफ

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक पवन कुमार का कहना है कि नगर परिषद द्वारा शौचालयों में नियमित सफाई करवाई जाती है, सफाई कर्मी नियुक्त है। शरारती तत्व शौचालयों में लगी टोंटियां व पाइप उखाड़ कर ले जाते हैं, जिस कारण परेशानी आती है। मोबाइल टॉयलेट के भी टायर व टोंटियां उखाड़ कर ले गए है।

chat bot
आपका साथी