कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच बाल रोग विशेषज्ञ ने दिया त्याग पत्र

कोरोना की दूसरी लहर से उभरने का प्रयास हो रहा है तो वहीं संभाि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:03 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:03 AM (IST)
कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच बाल रोग विशेषज्ञ ने दिया त्याग पत्र
कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच बाल रोग विशेषज्ञ ने दिया त्याग पत्र

संवाद सहयोगी, डबवाली : कोरोना की दूसरी लहर से उभरने का प्रयास हो रहा है तो वहीं संभावित तीसरी लहर के संकेत दिए जा रहे है। जिसे बच्चों के लिए घातक बताया जा रहा है। उपमंडल या कहें जिला स्तर पर तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां चल रही है। इस बीच डबवाली से बुरी खबर आई है कि बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुखविद्र सिंह ने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है। वे 100 बेड दर्जा प्राप्त उपमंडल नागरिक अस्पताल में एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ थे। बताया जा रहा है कि वे सिरसा के एक निजी अस्पताल में तैनात हो गए है। वहां उनकी पत्नी भी तैनात है। वहीं एमडी पैथोलोजिस्ट डा. मोहित मधुकर ने त्याग पत्र देकर हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं से खुद को अलग कर लिया है। बताया जाता है कि पंजाब स्वास्थ्य विभाग में उनको नौकरी मिली है। उन्हें पंजाब में तैनाती मिल गई है। बता दें, मोहित मधुकर डबवाली में कुछ माह पूर्व शुरू हुए रक्त कोष में तैनात थे। उनके त्याग पत्र देने के बाद रक्तकोष में एकमात्र पैथोलोजिस्ट डा. सुखवंत सिंह हेयर तैनात है।

----

निजी अस्पताल आ रहे रास

डबवाली के नागरिक अस्पताल की बात करें तो यहां तैनात होने वाले चिकित्सकों को निजी अस्पताल ज्यादा रास आते है। दर्जन भर चिकित्सक त्याग पत्र दे चुके है। उसमें से अधिकतर ने डबवाली या मंडी किलियांवाली में निजी अस्पताल खोल रखे है। खास बात यह है कि त्याग पत्र देने वालों में दो महिला रोग विशेषज्ञ तथा एक बाल रोग विशेषज्ञ शामिल है।

----

बाल रोग विशेषज्ञ तथा एमडी पेथोलोजिस्ट ने त्याग पत्र दे दिया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवा दिया गया है। निजी बाल रोग विशेषज्ञों को पैनल में शामिल किया जा रहा है।

-डा. एमके भादू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली।

chat bot
आपका साथी