लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में पवनदीप ¨सह को मिला तृतीय स्थान

डबवाली: हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशन में चल रहे विद्यार्थी लीगल लिटेरसी मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:34 PM (IST)
लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में पवनदीप ¨सह को मिला तृतीय स्थान
लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में पवनदीप ¨सह को मिला तृतीय स्थान

संवाद सहयोगी, डबवाली: हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशन में चल रहे विद्यार्थी लीगल लिटेरसी मिशन के तहत बीईओ बल¨जदर ¨सह भंगु के मार्गदर्शन मे 18 फरवरी को खंड स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं का आयोजन डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में नेहरू सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भागीदारी की। पीपीटी में छात्र पवनदीप ¨सह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब यह बच्चा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा।

इस अवसर पर नेहरू सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन ¨सगला ने कहा कि हमारे देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें पूर्ण रूप से सहयोग देना पड़ेगा। हमें अपने अधिकारों के बारे में ज्ञात होगा तो ही हम अपनी रक्षा कर सकेंगे। हम अपने समाज में फैले अपराधों को भी तभी रोक सकते हैं जब हमें हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बने कानूनों के बारे मे ज्ञान होगा। स्कूल के निदेशक हरि प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं इसलिए करवाई जाती हैं ताकि समाज में हो रही बुराइयों के प्रति लोग जागरूक हो सकें। उन्हें कानून के प्रति अपने कर्तव्य और अधिकारों का ज्ञान हो सके। इस मौके पर सुषमा देवी, जस¨वदर, दिलीप जोयल, पुनीत ¨सगला, कुल¨वदर ¨सह, ¨पकी वर्मा, समता जुनेजा व किरणपाल उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी