पतंजलि योग परिवार ने मनाया करवाचौथ पर्व

पतंजलि योग परिवार ने सनातन धर्मशाला में करवा चौथ पर्व पर कार्यक्रम आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:26 PM (IST)
पतंजलि योग परिवार ने मनाया करवाचौथ पर्व
पतंजलि योग परिवार ने मनाया करवाचौथ पर्व

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : पतंजलि योग परिवार ने सनातन धर्मशाला में करवा चौथ पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया। योग शिक्षक हेमराज सपरा ने करवा चौथ व्रत की महिमा के बारे में बताया कि सबसे पहले यह व्रत पार्वती ने भोलेनाथ के लिए रखा था। इस व्रत से उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हुई थी इसलिए सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए यह व्रत करती है और देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। योग शिक्षिका गीता बैनीवाल ने बताया कि कथा के अनुसार एक बार देवताओं और राक्षसों के मध्य भयंकर युद्ध छिड़ा था। लाख उपायों के बाद भी देवताओं को सफलता नहीं मिल पा रही थी और दानव हावी होते जा रहे थे, तभी ब्रह्मदेव ने सभी देवताओं की पत्नियों को करवा चौथ का व्रत करने को कहा उन्होंने बताया कि यह व्रत करने से उनके पति दानवों से यह युद्ध जीत जाएंगे। इसके बाद कार्तिक माह की चतुर्थी को सबने व्रत किया और अपने पतियों के लिए युद्ध में सफलता की कामना की। इस प्रकार कहा जाता है कि तब से करवा चौथ व्रत रखने की परंपरा शुरू हुई। इस अवसर पर पर जनता वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, नवशेर सिंह, श्रवण बंसल, गोविद तलवाड़िया, नारायण सिंह, महेश मित्तल, गुरजंट सिंह, शारदा बंसल, ममता मित्तल, सुमन धानुका, किरण शर्मा, सरोज सपरा व मीनाक्षी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी