पतंजलि योग परिवार ने मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस

पतंजलि योग परिवार द्वारा सनातन धर्मशाला में चल रही है योग क्लास में तहसील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:24 PM (IST)
पतंजलि योग परिवार ने मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस
पतंजलि योग परिवार ने मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : पतंजलि योग परिवार द्वारा सनातन धर्मशाला में चल रही है योग क्लास में तहसील प्रभारी योग शिक्षक हेमराज सपरा ने योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया। योग क्लास में जड़ी बूटी दिवस मनाया गया जिसमें पतंजलि योग परिवार के सदस्यों को औषधीय पौधे वितरित एवं रोपित किए। योग शिक्षक हेमराज सपरा ने बताया कि ज्यादातर हिदू परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है इससे सुख और कल्याण के तौर पर देखा जाता है। तुलसी एक औषधि भी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद अग्रवाल, डा. राजगोपाल बैनीवाल, गीता बैनीवाल, योग शिक्षक सरोज सपरा, राजेंद्र प्रसाद, नवशेर सिंह, श्रवण बंसल, श्यामलाल जिदल, नरेश तनेजा, गोविद तलवाड़ीया, अनिल सचदेवा, भारत कुमार, नारायण सिंह, ममता मित्तल, शारदा बंसल, सीमा तनेजा, मोनिका गर्ग, सुमन धानुका, संतो देवी, विजय गर्ग, राज कुमार, राज कुमार सोनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी