प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को मिलती है जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा : सुनीता चौधरी

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:47 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:47 AM (IST)
प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को मिलती है जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा : सुनीता चौधरी
प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को मिलती है जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा : सुनीता चौधरी

जागरण संवाददाता, सिरसा: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद की प्रधान सुनीता चौधरी ने सोमवार को बाल भवन में किया। ऑनलाइन प्रतियोगिताएं 6 जून तक चलेंगी तथा इस दौरान बच्चे ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते बच्चे घरों में रह रहे हैं, ऐसे में बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से उन्हें एक मंच मिलेगा और कुछ नया करने का प्रोत्साहन मिलेगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिग, स्केचिग, एकल लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिक समरवकेशनकेंपडॉटइन पर अपलोड की जा सकेंगी, जोकि परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटचाइल्डवेलफेयरहरियाणाडॉटकॉम पर उपलब्ध रहेगा।

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद के पोर्टल लिक समरवकेशनकेंपडॉटइन पर अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि पेंटिग, स्केचिग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र, गायन, एकल देश भक्ति गीत, एकल लोक गीत व एकल लोक नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो), सूर्य नमस्कार (सभी 12 स्टेप सहित वीडियो अपलोड करें), पोस्टर मेकिग, नारा लेखन, कार्ड मेकिग, एकल प्रार्थना में भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो), ब्लॉग निबंध, बेबी शो (30 सैकेंड से एक मिनट का वीडियो) की वीडियो ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिता (दो से तीन मिनट का वीडियो), राष्ट्रीय गान, वंदे मातरम, शांति पाठ गायन (गायन गतिविधि की पूरी वीडियो अपलोड करें), एकल कथक नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो) व देश भक्ति गीत पर कविता या कोई भी योगासन (शो गतिविधि की पूरी वीडियो अपलोड करें) आदि गतिविधियों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी