डबवाली में आक्सीजन प्लांट शुरू, सीएचसी स्तर पर लगेंगे प्लांट, बेड्स तक बिछाई जाएगी आक्सीजन पाइप लाइन

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:52 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:52 AM (IST)
डबवाली में आक्सीजन प्लांट शुरू, सीएचसी स्तर पर लगेंगे प्लांट, बेड्स तक बिछाई जाएगी आक्सीजन पाइप लाइन
डबवाली में आक्सीजन प्लांट शुरू, सीएचसी स्तर पर लगेंगे प्लांट, बेड्स तक बिछाई जाएगी आक्सीजन पाइप लाइन

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। दूसरी लहर में विभाग के समक्ष आक्सीजन किल्लत की बड़ी समस्या आई थी। इस बार इस समस्या के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। डबवाली में क्लीन मैक्स कंपनी द्वारा 500 लीटर क्षमता का आक्सीजन प्लांट लग चुका है तथा प्लांट ने आक्सीजन बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। सिरसा में भी प्लांट निर्माण कार्य जोरों पर है। इसके साथ ही विभाग द्वारा जिले में सीएचसी स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगाए जाने प्रस्तावित है। आक्सीजन प्लांट के साथ साथ वहां जनरेटर सेट भी लगाए जाएंगे ताकि बिजली आपूर्ति ठप होने पर व्यवधान न पड़े। इसके साथ ही 50 बेड्स से अधिक क्षमता वाले नौ निजी अस्पतालों को भी खुद के आक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिये गए हैं। डेरा सच्चा सौदा के निजी अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लग चुका है। ------ अस्पतालों में बिछाई जा रही है आक्सीजन पाइपलाइन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सरकारी अस्पतालों व सीएचसी में उपलब्ध बेड्स तक आक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सिरसा के नागरिक अस्पताल में 130 बेड्स पर आक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा ऐलनाबाद के 50 बेडस में से 15 बेड पर तथा डबवाली के सामान्य अस्पताल में 30 बेडस पर आक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य पूरा हो चुका है और 100 बेड्स पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ------ संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए विभाग ने जिले के छह निजी अस्पतालों को चिन्हित किया है जिन्हें कोविड अस्पतालों में बदला जाएगा। जहां सरकार द्वारा निर्धारित रेटों पर इलाज हो सकेगा। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में सामान्य रोगों की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक सर्वे कार्य में लगे हुए हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में भी बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं तथा वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा जिला में स्वास्थ्य विभाग के पास 216 ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध हैं। --------- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में सरकारी अस्पतालों व सीएचसी स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। आक्सीजन प्लांटस के साथ जनरेटर सेट भी लगाए जाएंगे ताकि किसी तरह का व्यवधान न हो। 50 बेड्स से अधिक क्षमता वाले निजी अस्पतालों को भी प्लांट लगाने के निर्देश दिये गए हैं। कुछ निजी अस्पतालों ने प्लांट लगाने के लिए फंड की असमर्थता जताई है, इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं कि सरकार से ग्रांट अथवा सब्सिडी से इन्हें प्लांट उपलब्ध करवाएं।

- डा. मनीष बांसल, सिविल सर्जन सिरसा

chat bot
आपका साथी