स्वामित्व योजना : 304 गांवों निशानदेही का काम हुआ पूरा तो 260 गांवों के नक्शे हुए तैयार

जागरण संवाददाता सिरसा अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:45 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:45 AM (IST)
स्वामित्व योजना : 304 गांवों निशानदेही का काम हुआ पूरा तो 260 गांवों के नक्शे हुए तैयार
स्वामित्व योजना : 304 गांवों निशानदेही का काम हुआ पूरा तो 260 गांवों के नक्शे हुए तैयार

जागरण संवाददाता, सिरसा : अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्ेश्य ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देना है। इसके लिए सभी गांवों को डोरा मुक्त किया जाएगा, जिससे संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र दिया जा सके। वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला में स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना के तहत जिला में तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब तक जिला के 304 गांवों की निशानदेही का काम पूरा हो चुका है, जल्द ही शेष गांवों को भी कवर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला 265 गांवों के नक्शे तैयार किए जा चुके हैं और 260 गांवों के नक्शे चैक भी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 57 गांवों के पांच हजार 123 लोगों की भूमि की रजिस्ट्रियां की जा चुकी है और यह कार्य लगातार जारी है।

chat bot
आपका साथी