काम पर लौटे आउट सोर्सिंग कर्मचारी, पटरी पर लौटने लगी स्वास्थ्य सेवाएं

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 600 से अधिक आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:04 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:04 AM (IST)
काम पर लौटे आउट सोर्सिंग कर्मचारी, पटरी पर लौटने लगी स्वास्थ्य सेवाएं
काम पर लौटे आउट सोर्सिंग कर्मचारी, पटरी पर लौटने लगी स्वास्थ्य सेवाएं

जागरण संवाददाता, सिरसा : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 600 से अधिक आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद मंगलवार से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है। नागरिक अस्पताल में सफाई कर्मियों ने मंगलवार को भारी मात्रा में कूड़ा कचरा निकाला साथ ही पोछा लगाकर अस्पताल के फर्श, जच्चा बच्चा वार्ड व अन्य सभी वार्डों की सफाई की। दस दिनों के बाद अच्छे तरीके से सफाई होने के बाद अस्पताल में गंदगी से निजात मिली है साथ ही दुर्गंध से छुटकारा मिला है। कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को फिर से ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। पहले कोरोना की दूसरी लहर के चलते इमरजेंसी को अस्पताल की पुरानी बिल्डिग में नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट किया गया था। ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी शिफ्ट होने से मरीजों को राहत मिली है। यहां 10 से अधिक बेड्स है साथ ही वेंटिलेटर की भी सुविधा है। ट्रामा सेंटर में पहले चल रहे कोविड जांच सेंटर को बाहर की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है।

------

नागरिक अस्पताल के पीछे की तरफ लगाए जा रहे आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। संभवत इस सप्ताह में प्लांट आक्सीजन निर्माण शुरू कर देगा। अस्पताल के सभी बेड्स तक आक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाई जा चुकी है। जिससे आक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भरता कम होगी।

chat bot
आपका साथी