महापड़ाव को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की मीटिग

स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कार्यरत कर्मचारियों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:03 AM (IST)
महापड़ाव को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की मीटिग
महापड़ाव को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की मीटिग

जागरण संवाददाता, सिरसा :

स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के चलते उनमें रोष है। सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले 15 जून के महापड़ाव को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने चौटाला सीएचसी में मीटिग कर चर्चा की। मीटिग की अध्यक्षता प्रधान दीपक ने की।

इस मौके पर प्रधान दीपक ने कहा कि विभाग के महानिदेशक व प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों के बाद भी ठेकेदार की मनमानी बदस्तूर जारी है। आदेशों के बाद भी अभी तक हटाए गए कर्मचारियों को ज्वाइन नहीं करवाया गया है। दीपक ने कहा कि काम करने के बाद भी कर्मचारियों को नौकरी से निकालना दुर्भाग्यपूर्ण है। वे स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक विभाग ने उन्हें अपना कर्मचारी समझा ही नहीं। जब भी कर्मचारियों के हित की कोई बात होती है तो विभागीय अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, जिसके कारण कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कोविड काल में भी उन्होंने प्रथम पंक्ति में खड़े होकर ड्यूटी की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इस ड्यूटी की कीमत नौकरी से हाथ धोकर चुकानी पड़ेगी। वहीं डबवाली में भी कर्मचारियों की मीटिग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ व जिला सचिव राजेश भाकर ने की। कर्मचारी अब विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की मनमानी को सहन नहीं करेंगे। 15 जून को जिलेभर के कर्मचारियों द्वारा महापड़ाव डाला जाएगा और कर्मचारी जिला नागरिक अस्पताल में एकत्रित होंगे। उन्होंने बताया कि महापड़ाव अनिश्चितकालीन होगा और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कर्मचारी काम नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी