आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत लगे कर्मचारियों ने ठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 05:35 AM (IST)
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत लगे कर्मचारियों ने ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सीएमओ डा. मनीष बांसल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंप रहे स्वास्थ्य यूनियन की जिला प्रधान सुमित्रा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ, मुख्य सलाहकार महेंद्र शर्मा ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान आपके एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संगठन की बातचीत हुई, जिसमें लिखित में समझौता हुआ था, लेकिन समझौते को अमल में नहीं लाया गया। बार-बार अनदेखी के चलते यूनियन ने फैसला लिया है कि 15 जुलाई से अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल शुरू करेंगे।

---------------

ये हैं कर्मचारियों की मांगें

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पद खाली होंगे तो उनकी जगह पूर्व में हटाए कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की चर्चा हुई। प्रशासन एवं ठेकेदार ने वादाखिलाफी करते हुए नए कर्मचारियों को ज्वाइन करवाया जा रहा है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सैलरी हर माह की सात तारीख को डाली जाए, आंदोलन के दौरान सात दिन की अनुपस्थिति लीव में बदलने के लिए हुए समझौते को अभी लागू नहीं किया गया है। एक बार जब कागजात जमा करा दिए तो बार-बार कागजात किसलिए मांगे जाते हैं।

chat bot
आपका साथी