एक कक्ष में 15 अभ्यर्थी ही देंगे ग्राम सचिव की परीक्षा

शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:39 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:39 AM (IST)
एक कक्ष में 15 अभ्यर्थी ही देंगे ग्राम सचिव की परीक्षा
एक कक्ष में 15 अभ्यर्थी ही देंगे ग्राम सचिव की परीक्षा

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से होने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान कोविड 19 को लेकर शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसको लेकर एक कक्ष में 15 अभ्यर्थियों को ही बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। ग्राम सचिव की परीक्षा 9 व 10 जनवरी को आयोजित होगी। जिले में 78 परीक्षा केंद्रों पर 15155 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो चरणों में सुबह साढ़े 10 से 12 बजे तथा शाम 3 से लेकर साढ़े 4 बजे तक आयोजित होगी। --- चार परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त कक्ष की कमी

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें परीक्षा केंद्रों के अंदर सुविधा जांची गई। जिले में 78 परीक्षा केंद्रों में चार परीक्षा केंद्रों में कक्ष पर्याप्त नहीं मिले। जिस पर शिक्षा विभाग ने चार परीक्षा केंद्रों को दूसरे परीक्षा केंद्रों में शिफ्ट करने को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है। जल्द ही उन्हें दूसरे परीक्षा केंद्रों में तब्दील किया जाएगा। --- उपायुक्त आज लेंगे समीक्षा बैठक

ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर बुधवार दोपहर को पंचायत भवन में बैठक होगी। जिसमें जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर तैयारियां का जायजा लेंगे। शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी निहाल सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे निजी कंपनी द्वारा लगवा दिए गये हैं।

chat bot
आपका साथी